Khelbihar.com

Banka: जिला मुख्यालय स्थित आर एम के स्कूल के मैदान पर शहीद सतीश चन्द्र झा के स्मृति में जिला क्रिकेट संघ एंव जिला खेल संघ के तत्वावधान में डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का उदघाटन युवा ,जुझारू नेता सह आस्था ग्रुप के चेयरमैन कौशल किशोर सिंह ने किया।

आज शहर के ही बी,बी,एन,क्रिकेट टीम और सोनू एकादश के बीच मैच खेला गया, 25-25 ओवरों के इस मैच में टाॅस बी,बी,एन, के कप्तान ने जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सात विकेट खोकर 181रन बनाया ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनू एकादश की टीम ने 19•3 ओवरों में ही 182 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया ।सोनू एकादश के ओर से अमित कुमार ने मात्र 55 बाॅल पर 93 रन बना डाला, अमित के इस खेल पर उसे मैन ऑफ दि मैच चुना गया ।रामकृष्ण और सरफराज ने अच्छी अंपायरिंग की और स्कोरर के रूप में सुधांशु का सराहनीय योगदान रहा ।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आस्था ग्रुप के चेयरमैन कौशल किशोर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य बिजय कुमार सिंह एंव ब्रजेन्द्र मिश्रा, जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, सचिव शिव नारायण झा, बाँका जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती,डा•लता रंजन, लाल मणि, नीरज कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here