Khelbihar.com

Patna: राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे 10वें एमपी वर्मा ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मैच में एमपी वर्मा इलेवन ने स्पंदन क्लब, कोलकाता को 136 रनों से पराजित किया। सूरज राठौर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त और सीएबी के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में एमपी वर्मा इलेवन के कप्तान लखन राजा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ह्रदयानंद के 45 और हर्ष प्रकाश ने 35 रनों की मदद से एमपी वर्मा इलेवन ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन बनाये।

जवाब में कोलकाता इलेवन की टीम बिहार अंडर-19 टीम के कप्तान सूरज राठौर व लखन राजा की कसी गेंदबाजी के आगे मात्र 92 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस तरह से एमपी वर्मा ने यह मैच 136 रनों से जीत लिया।

विजेता टीम को 8000 रुपए नकद पुरस्कार के रुप में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, पटना के निदेशक उज्ज्वल सिंह ने प्रदान किया। उपविजेता टीम को 4000 रुपए नकद पुरस्कार स्टेट पैनल अंपायर आशीष कुमार सिन्हा ने दिया। विजेता टीम के सूरज राठौर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुंबई पुलिस के कोच संदेश चौहान ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
एमपी वर्मा इलेवन : 40 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन, ह्यदयानंद 45 रन, हर्ष प्रकाश 35 रन, पीयूष 37 रन, पार्थ 33 रन, रोहित 19 रन, करण 18 रन, स्वप्निल पात्रा 3/28, अमित कुमार 3/51, रिजवी 2/39, राज विश्वा 1/33

स्पंदन क्लब, कोलकाता : 23.4 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट राज विश्वा 21 रन, अर्पित 15 रन, रिजवी 11 रन, आकाश दास 11 रन, अमित कुमार 10 रन, नवीन 10 रन, सूरज राठौर 4/25, लखन राजा 2/10, अमित 1/17, हर्ष 1/8

17 फरवरी का मैच : मुंबई पुलिस जिमखाना बनाम स्काई स्पोट्र्स क्लब, लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here