Khelbihar.com

Patna: जन कल्याण वाहिनी के द्वारा छपरा के राजेंद्र स्टेडियम के मैदान में टी-20 मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन बनाये जिसमें सीखा 16 रन ,पिंकी 17 रन,राज लक्ष्मी 13 रन बनाई। गेंदवाजी मे छपरा के श्रेया ,पिंकी 2-2 तथा अनान्य ,सोनी, मीनाक्षी को 1-1 विकेट चटकाए।

98 रनों के जबाब में छपरा की टीम ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 8 विकेट खो कर हासिल कर लिया जिसमे निधि 34 रन,अनु 9 रन बनाए।गेंदबाजी में पटना के सीखा,श्रीयाल को 2-2 ममता को 1 विकेट मिला।वुमन ऑफ द मैच निधि को मिला।

IMG_20200216_222348 महिला टी-20 क्रिकेट :- छपरा महिला टीम ने पटना महिला टीम को 2 विकेट से हराया।

अम्पायर में कुंदन शर्मा ,तौकिफ़ आलम थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विभूति नारायण शर्मा,आदित्य अग्रवाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन,अध्यक्ष अरविंद सिंह ,महासचिव शालू ,सचिव संतोष कुमार,खेलकूद प्रभारी चंदन शर्मा,डॉ राजेश डाबर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here