Khelbihar.com

मुज़फ़्फ़रपुर: तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविधालय झपहां के तत्वावधान में मंगलवार को प्रारंभ हुए प्रथम कृष्ण नंदन सहाय मेमोरियल T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन मुकाबला का परिणाम सुपर ओवर में सामने आया जहाँ स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से पराजित कर अंतिम चार में जगह पक्का किया I

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए बोचहां विधायक श्रीमती बेबी कुमारी ने युवाओं पर देश का भार का उल्लेख करते हुए कहा कि खेल ही वह माध्यम है जिसके सहारे युवा देश को विश्व पटल पर स्थापित कर सकते है I संस्थान के प्राचार्य डॉ.के.पी.साह ने विधायक को पुष्पगुच्छ भेट कर अभिनन्दन किया I

वही संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया I मौके पर पूर्व उप मेयर श्री विवेक कुमार, जिला क्रिकेट के सचिव श्री मनोज कुमार, महाविधालय प्रांगन के सभी कर्मचारीगण एवं छात्र / छात्राएं मौजूद थे I


वही घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया I स्पोट्स क्लब मोतिहारी ने 19.4 ओवर में 139 रन बनाए जिसमे आदर्श ने 50 रन एवं असफाक ने 21 रन का योगदान दिया I वही GPCC कि तरफ से पप्पू एवं मोहित ने 2 – 2 विकेट प्राप्त की I 140 रनों का पीछा करने उतरी GPCC की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खो कर 139 रन ही बना पाई I GPCC की ओर से टिंकू 51 रन और सोनू ने 45 रन बनाये वही स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी की ओर से गौतम एवं विवेक ने 3 – 3 विकेट प्राप्त की I

आज के मैच के मैन ऑफ थे मैच स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के आदर्श को प्रदान किया गया I आज के मैच के अम्पायर की भूमिका मनोज कुमार एवं सन्नी कुमार वर्मा थे एवं स्कोरर सुभम थे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here