Khelbihar.com

Patna:अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त ब्रेनजिम चेस एकेडमी, पटना के तत्वाधान में 22 एवं 23 फरवरी 2020 से कदमकुआं स्थित भारती भवन बिल्डिंग में प्रथम ब्रेनजिम इंटर-स्कूल चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा | इस प्रतियोगिता प्रतिभागी चार कैटेगरी अंडर 6, अंडर 8, अंडर 10 एवं अंडर 14 (बालक एवं बालिका) में भाग ले सकते हैं |

आयोजन सचिव श्रीमति मंजु सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक कैटेगरी में प्रथम 5 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को जाने-माने खिलाड़ी वेद प्रकाश सिन्हा और शतरंज के अन्य विशेषज्ञ कोच के द्वारा 03 दिवसीय मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही अन्य शीर्ष 15 खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप के तौर पर फीस में छूट दी जाएगी। इसके अलावा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व अन्य खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया जाएगा |

इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए एकेडमी की प्रवक्ता आकांक्षा राज ने बताया कि प्रतियोगिता में खेलने वाले इक्छुक प्रतिभागी स्वयं अथवा अपने विद्यालय के माध्यम से एकेडमी के वेबसाइट www.thebraingym.in अथवा 9122312545 पर संपर्क कर अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here