Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में जो अभी सचिव और अध्यक्ष के बीच तनातनी है इस बीच बीसीए सचिव के आदेश से बीसीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है की।

लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी उत्तर प्रदेश के लिए चुनी गयी टीम बीसीए के संविधान के अनुसार चयन कर्ताओं के द्वारा चुनी गयी है. एक न्यूज़ पोर्टल पर दिए गए एक खबर से खिलाडियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है,

जिसमे सचिव के द्वारा टीम की घोषणा करने की बात कही गयी है. खिलाडियों में उत्पन्न भ्रम की स्थिति को समाप्त करने के लिए चयन कर्ताओं के हस्ताक्षर से जारी से टीम की सूची को सार्वजनिक किया जा रहा है.

Screenshot_2020-02-19-14-07-21-13-718x1024 उत्तर प्रदेश के लिए जारी बिहार टीम बीसीए चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई है न कि सचिव द्वारा-सचिव संजय कुमार
चयनकर्ताओं द्वारा जारी टीम लिस्ट की कॉपी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा लागू लोढ़ा कमेटी के अनुशंसा के आधार पर बनी बीसीए की संविधान में किसी भी निर्वाचित ऑफिस बेयरर (पदाधिकारी) को खेल के मामले में दखल देने का अधिकार नहीं है . सचिव संजय कुमार के आदेश से जारी

इस ख़बर से साफ है कि मंगलवार को जो उत्तर प्रदेश के लिए टीम लिस्ट जारी किया था वह सचिव नही बल्कि बीसीए चयनकर्ताओं द्वारा बनाया गया टीम है। खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल सा समय है इसलिए खिलाड़ियों की इससे दूर रह खेल पर ध्यान देना चाहिए।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here