Khelbihar.com

Muzaffarpur: जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2019-20 का “बी” डिवीज़न लीग में आज खेले गए रोहुआ हाई स्कूल के मैदान में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी रेड ने पंकज फाउंडेशन को 15 रनों से हराया।


टॉस संस्कृति क्रिकेट एकेडमी रेड के कप्तान सचिन ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाया,जिसमे रत्नेश ने 28,सचिन ने 21 और हिमांशु ने 11 रन बनाए। गेंदबाजी में पंकज फाउंडेशन की ओर से युवराज और सफदर ने 3-3 विकेट और संजय,अमित और सूरज ने 1-1 विकेट लिए।


जवाब में लक्ष्य 140 रन का पीछा करते हुए पंकज फाउंडेशन की टीम 124 रन बनाकर आउट हो गयी जिसमे विवेक ने 27 रन,विक्की 14,आदित्य 11 और अमित ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से विशाल ने 4 विकेट,आरफीन ने 3,सचिन ने 2 और हिमांशु ने 1 विकेट लिए।शानदार गेंदबाजी के लिए संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के विशाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज के अंपायर थे रवि पराशर और विकास।”बी” डिवीज़न का अगला मैच 21/2/20 को कांटी हाई स्कूल के मैदान पर मालीघाट क्रिकेट एकेडमी बनाम ट्रमफण्ड क्रिकेट एकेडमी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here