Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट में एक ऐसा व्यक्ति जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रणजी टीम के कोच को खुले आम चुनौती दे रहे है कि उनके बनाये गए टीम के साथ मैच खेल कर देख ले पता चल जाएगा कौन जीतेगा।

जी हा बिहार क्रिकेट के सुर्खियों में रहने वाले आदित्य वर्मा ने अपने फेसबुक बॉल पर लिखा:- मै बिहार के रंजी टीम के कोच को चुनौती दे रहा हू कि एम पी वर्मा 11 टीम के साथ मैच खेले अगर मै हार गया तो क्रिकेट के मैदान से कोसो दूर चला जाउगॉ मेरे टीम मे बिहार के हि लड़के खेलेगें.

Screenshot_2020-02-23-11-59-24-42-1024x680 आदित्य वर्मा ने बिहार रणजी टीम के कोच को दी खुले आम चुनौती,देखे
आदित्य वर्मा द्वारा फवेबूक किया गया पोस्ट

आपको बता दे कि आदित्य वर्मा के द्वारा हाल ही में एक टूर्नामेंट 10वीं आल इंडिया एमी वर्मा प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट ऊर्जा स्टेडियम में संपन्न हुआ है जिसमे एमपी वर्मा एलेवन बिहार की टीम चैंपियन बनी है। इस टूर्नामेंट की प्रशंसा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी की है।

आदित्य वर्मा खुले आम कहा है कि अगर मेरी टीम हार जाती है तो मैं क्रिकेट के मैदान से कोशो दूर चला जाऊँगा, उन्होंने यह भी कहा है कि आदित्य वर्मा द्वारा बनाए गए टीम सिर्फ बिहार के ही खिलाड़ी खेलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here