Home Bihar Cricket News, भागलपुर प्रीमियर लीग (बी.पी.एल) का आयोजन 31मार्च तक के लिए रोका गया।

भागलपुर प्रीमियर लीग (बी.पी.एल) का आयोजन 31मार्च तक के लिए रोका गया।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Bhaglpur: उड़ान संस्था और भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में 16 मार्च से 22 मार्च तक होने वाले भागलपुर प्रीमियर लीग (बी.पी.एल.) को 31 मार्च तक रोक दिया गया है। इसकी वजह बिहार में कोरोना वायरस से बचने को लेकर सजगता है। शुक्रवार को शाम 5 बजे बीपीएल कमेटी और छह टीम के मालिकों की आपात बैठक बुलाई गई।

बैठक में बीपीएल के अध्यक्ष डाॅ. प्रणव कुमार ने बताया कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक के लिए स्कूल, काॅलेज व भीड़ वाले आयोजन पर रोक लगायी है। अगले आदेश तक के लिए बीपीएल के आयोजन को तत्काल रोका गया है। 31 मार्च के बाद चीजें जैसे ही ठीक होंगी, वैसे ही बीपीएल आयोजन की नयी तारीख घोषित कर दी जाएगी।

मौके पर बीपीएल के सचिव सुमन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्यामल सिंह, उड़ान संस्था की अध्यक्षा अरुणिमा सिंह, रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ, मैदान सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, गुड्डू पांडे, जगदीश शर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. जयशंकर ठाकुर, बैद्यनाथ मिश्रा, राकेश माही, पूर्व खिलाड़ी मुन्ना कौशिक आदि मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!