Home Bihar Cricket News, राजकुमार शुक्ल मेमोरियल टीम बना जहानाबाद जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग 2019-20 चैंपियन।

राजकुमार शुक्ल मेमोरियल टीम बना जहानाबाद जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग 2019-20 चैंपियन।

by Khelbihar.com

खेलबिहार.कॉम न्यूज़

Jahanabaad: जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चोवा बिगहा सूर्यमंदिर खेल मैदान पर आयोजित जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला राजकुमार शुक्ल मेमोरियल और प्रेम ट्रांसपोर्ट क्लब टीम के बीच खेला गया जिसमें राजकुमार शुक्ल की टीम ने शानदार 7 विकटो से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

इस खिताबी मुकाबले में टॉस प्रेम ट्रांसपोर्ट के कप्तान मंजीत ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पूरी टीम निर्धारित 40 ओवरों के मैच में 36.4 ओवरों में 152 का सम्मान जनक स्कोर बनाने में सफल रही,जिसमें मोनू ने सर्वाधिक 52,जयस ने 12 जबकि आफ़ताब ने 11 रन बनाये।राजकुमार शुक्ल टीम की ओर से गेंदबाजी में अमन राज ने शानदार 5,उत्तम ने 3,लक्ष्य मिश्रा ने 1 जबकि शुभम समदर्शी ने 1 विकेट लिया।

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजकुमार शुक्ल की टीम के बल्लेबाजो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लक्ष्य को महज 18 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया,जिसमे शुभम समदर्शी ने शानदार नाबाद 74,रविकांत रंजन ने 27 जबकि आलोक राज ने नाबाद 20 रन बनाए।प्रेम ट्रांसपोर्ट की टीम की ओर से मंजीत ने 2 जबकि मोनू ने 1 विकेट लिए।मैच में शानदार गेंदबाजी 5 विकेटों के लिए विजेता टीम के अमन राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला,

जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिये विजेता टीम के आल राउंडर कुमार श्रेय को 104 रन ओर 7 विकटो के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।मैच के दौरान कई गणमान्य अथितियों की उपस्थिति रही जिसमें जिला परिषद सदस्या संगीता देवी,I.I.C.P स्कूल के कर्ताधर्ता डॉ अखिलेश पाण्डे, क्लाइमेक्स स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकिशोर जी,उमेश यादव,जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीके पॉल,मनोज खटेकर,जावेद इक़बाल, संतोष इत्यादि उपस्थित रहे।आज के मैच में अंपायर की भूमिका राज्यस्तरीय अंपायर रामकुमार जॉली और जिला स्तरीय अंपायर श्रीकांत शर्मा जी ने जबकि स्कोरर की भूमिका रणजी ट्रॉफी में स्कोरिंग कर चुके स्कोरर राणा प्रताप सिंह ने निभाई।

Related Articles

error: Content is protected !!