Home Bihar खेल मंत्रालय ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष को हटाया,राणा ने कहा”सत्य पराजित नही हो सकता।।

खेल मंत्रालय ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष को हटाया,राणा ने कहा”सत्य पराजित नही हो सकता।।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 08 जुलाई: आज का दिन भारत के खेल जगत में उलेखनिय होगा और सत्य की विजय के रूप में देखा जाना चाहिए ये बाते पूर्व हॉकी खिलाड़ी राणा प्रताप सिंह उर्फ मुकेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए खेलबिहार न्यूज़ से कही है उन्होंने कहा आज खेल मंत्रालय द्वारा हॉकी इंडिया अध्यक्ष मोहमद मुस्ताक अहमद जी को हटाने का आदेश जारी कर ये साबित किया है कि सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता उसे दबाया नहीं जा सकता ।।

,राणा ने कहा आपको बता दूं कि मोहम्मद मुस्ताक अहमद जी को हॉकी इंडिया अध्यक्ष पद पर नहीं रखने के लिए जनवरी 2019में सुझाव दिया गया था खेल मंत्रालय द्वारा लेकिन अहंकार में चूर मुश्ताक जी ने उस पत्र को दबाने का कार्य किया FIH अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने संरक्षण दिया और मुस्ताक जी ने खुद को बचाने के कई बाहाने बना कर दबा दिया ।।

राणा ने बताया कि जब ये बात मेरी जानकारी में आई तो मैंने इसका विरोध करते हुए खेल मंत्रालय से 3/6/2020 को सूचना के अधिकार के तहत जवाब की मांग कर दिया साथ ही साथ आदरणीय प्रधानमंत्री जी को और पीएमओ के साथ साथ खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर मेल कर करवाई की मांग कर दिया था आखिर में जाकर अब खेल मंत्रालय ने इसपर करवाई की है और 30सितम्बर से पहले मुस्ताक जी को हटा कर किसी दूसरे व्यक्ति की चुनाव का आदेश जारी कर दिया है ,।।

राणा ने कहा ये आदेश से संदेश जाता है सभी के लिए कि सत्य कभी छुपता नहीं है नियम कानून सभी के लिए मान्य है,अब मुस्ताक जी को अविलंब इस्तीफा देकर जनता से माफी मांगनी चाहिए ,मै इस आदेश से बहुत खुश हूं इसका स्वागत करता हूं और खेल जगत से जुड़े सभी मीडिया बन्धु सहित सभी खेल प्रेमी का आभार प्रगट करता हूं ।

Related Articles

error: Content is protected !!