Home राष्ट्रीय ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत की अगुआई करेंगे विदित गुजराती।

ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत की अगुआई करेंगे विदित गुजराती।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 13 जुलाई: रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व विश्व चैम्पियन और देश के शीर्ष खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) चयन समिति से सलाह मश्विरे के बाद भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया। चयन समिति के एआईसीएफ अध्यक्ष पी आर वेंकटरामा राजा और मानद सचिव विजय देशपांडे शामिल थे।


एआईसीएफ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘भारत के दूसरे नंबर के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है जो ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड 2020 में भाग लेगी। विशी आनंद और चयन समिति से सलाह के बाद एआईसीएफ अध्यक्ष पी आर वेंकटरामा राजा ने यह फैसला किया है।’
टीम में पी हरिकृष्णा और राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चिदम्बरम, विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरू हम्पी, डी हरिका और युवा खिलाड़ी आर प्रागनानंदा भी शामिल हैं।

भारतीय पुरूष टीम : विश्वनाथन आनंद, विदित संतोष गुजराती (कप्तान), पी हरिकृष्णा और अरविंद चिदम्बरम (रिजर्व)

महिला टीम : कोनेरू हम्पी, द्रोणावल्ली हरिका, भक्ति कुलकर्णी और आर वैशाली (रिजर्व)

जूनियर लड़के : निहाल सरीन, आर प्रागनानंदा (रिजर्व)

जूनियर लड़कियां : दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल (रिजर्व)।

Related Articles

error: Content is protected !!