Home Bihar न्यूज़ पोर्टलों द्वारा आदित्य वर्मा को बिहार क्रिकेट संघ के सचिव बताने पर उठे सवाल?देखे कितना सच।

न्यूज़ पोर्टलों द्वारा आदित्य वर्मा को बिहार क्रिकेट संघ के सचिव बताने पर उठे सवाल?देखे कितना सच।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 22 जुलाई: बिहार क्रिकेट जगत में एक न्यूज को लेकर बवाल शुरू,दरसल आज बीसीसीआई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है इस सुनवाई में पता चल जाएगा कि बीसीसीआई में सौरव गांगुली व जय शाह बने रहेंगे या कूलिंग ऑफ पीरियड में चले जायेंगे। लेकिन कई राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल पर सीएबी सचिव आदित्य वर्मा को बिहार क्रिकेट संघ से जोड़कर बताया है।।

जिस न्यूज़ को लेकर बवाल बिहार क्रिकेट जगत में मचा है वह सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा व सुप्रीम कोर्ट में मुख्य याचिकाकर्ता है और सुनवाई बीसीसीआई बनाम सीएबी होनी है। लेकिन कई न्यूज़ पोर्टल ने इस सुनवाई को बीसीसीआई बनाम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बताया है।।

बिहार के क्रिकेट से जुड़े लोगो का कहना”क्या आदित्य वर्मा ने सभी न्यूज़ वालो को अपने आप को बीसीए सचिव बताए या सभी को बताना चाहते है कि वह बीसीए के सचिव है?जबकि बीसीए से तो आदित्य वर्मा का नाम अभी फिलहाल नही जुड़ा है?तो गलत जानकारी क्यो दी गई,दैनिक भास्कर ने बिहार क्रिकेट संघ(सीएबी) सचिव बताया,जागरण ने बीसीसीआई बनाम बीसीए केस बताया जिसमे आदित्य का नाम उल्लेख है इन जैसे न्यूज़ पोर्टल ने कई पोर्टल ने आदित्य वर्मा को बीसीए सचिव कैसे बताया।कैसे?

जागरण. कॉम में बीसीसीआई बनाम बीसीए बताया गया

आपको बता दे कि दैनिक जागरण के पोर्टल पर इस न्यूज़ में आदित्य वर्मा को सीएबी के सचिव बताया गया है लेकिन केस को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बनाम बीसीसीआई बताया गया है लिंक पर जाकर देखे, https://m.jagran.com/cricket/headlines-bcci-vs-bihar-cricket-association-supreme-court-to-hear-matter-on-wednesday-regarding-sourav-ganguly-chairmanship-20539728.html

भास्कर. कॉम में बिहार क्रिकेट संघ(सीएबी) सचिव आदित्य वर्मा बताया है

अब दैनिक भास्कर पोर्टल पर जो ख़बर लिखी गई है उसमें आदित्य वर्मा को बिहार क्रिकेट संघ(सीएबी) सचिव बताया गया है।लिंक पर जाकर देखे, https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/supreme-court-on-sourav-ganguly-bcci-president-terms-cooling-off-period-jay-shah-news-updates-127539469.html

क्रिकेटकॉउंटरी. कॉम में बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा बताया गया

एक और न्यूज़ पोर्टल क्रिकेटकॉउंटरी.कॉम हिंदी में लिखी ख़बर में आदित्य वर्मा को बिहार क्रिकेट संघ के सचिव बताया गया है ,लिंक पर जाकर देखे
https://www.cricketcountry.com/hi/news/no-objection-if-sourav-ganguly-allowed-to-serve-again-as-bcci-boss-says-bca-secretary-938836

इन्हीं पोर्टलों के ख़बर को पढ़ बिहार क्रिकेट से जुड़े लोगों का कहना है कि क्या आदित्य वर्मा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ओर से सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ते या बीसीए के सचिव है जबकि आदित्य वर्मा अपने आप को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) सचिव बताया है और केस के जिक्र में बीसीसीआई बनाम सीएबी बताते है फिर इन राष्ट्रीय न्यूज़ वालो को गलत जानकारी क्यो दिए है।

अब आपको बात दे कि यही ख़बर सीएबी सचिव आदित्य वर्मा ने खेलबिहार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया था जिसमे उन्होंने कही भी बीसीए का जिक्र नही किया है लिंक पर जाकर देखे:-https://khelbihar.com/2020/07/21/important-hearing-in-bcci-vs-cab-case-on-22-july-aditya-verma/

एक और पोर्टल के बारे में आपको बताते है जिसमे आदित्य वर्मा ने पीटीआई से केस के बारे में जो कहा उसे आउटलुक.कॉम ने लिखा है जिसमे आदित्य वर्मा को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार सचिव बताया है।।https://www.outlookindia.com/newsscroll/cab-not-to-oppose-gangulyshah-term-petitioner-verma/1899843?utm_source=amp&utm_medium=wa&utm_campaign=amp

इन उठते सवालों के बीच जब खेलबिहार ने सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा से संपर्क कर इन सवालों के बारे में पूछा तो वर्मा ने कहा”कुछ न्यूज़ पोर्टल को शायद समझने में गलती हो गई होगी सीएबी मतलब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार होता है,कई को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन लगा इसलिए ऐसा लिखा गया है,मैं कैसे बीसीए सचिव बोल सकता हूं मैंने सिर्फ सीएबी सचिव ही अपने-आप को बताया है और यह केस की सुनवाई बीसीसीआई बनाम सीएबी है न की बीसीए।।

Related Articles

error: Content is protected !!