Home Bihar आईपीएल 2020 का आयोजन बीसीसीआई को भारत मे करबाना चाहिए:आदित्य वर्मा

आईपीएल 2020 का आयोजन बीसीसीआई को भारत मे करबाना चाहिए:आदित्य वर्मा

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 2 अगस्त: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले के मूल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली लीग को भारत में कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यूएई भी कोविड-19 महामारी से सुरक्षित नहीं है। वर्मा ने कहा, ‘दुबई रग्बी सेवंस यूएई में बड़ा टूर्नामेंट है और उन्होंने उसे भी स्थगित कर दिया है जबकि इसका आयोजन नवंबर में किया जाना था।’

इसलिए हम इंडियन सुपर लीग (आईपीएल) को यूएई में कैसे ले जा सकते हैं। मैंने दादा (गांगुली) को इसके बारे में लिखा है और उनसे अनुरोध किया है कि आईपीएल भारत में ही कराया जाए। आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में कराया जाना तय हुआ है, हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब भी केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से अधिक है जबकि 36,000 से ज्यादा लोगों की जान कोविड-19 से जा चुकी है। वर्मा का कहना है कि मुंबई जैसे शहर में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बनाना यूएई के तीन शहरों में इसे बनाने से ज्यादा आसान होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि वे मुंबई में इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने की कोशिश तो कर ही सकते हैं

To The President / Secretary / Treasurer BCCI, Mumbai 
Organised IPL in India 
Dear Sir’s You have a good opportunity to conduct the IPL tournament in India and support the motto of our respected P. M.  Sri Narendra Modi Jee Atamnirvar Bharat. It will be always safe to organise IPL in one city like Mumbai the head Quarters of bcci if you’re planning to conduct in other Country UAE, Dubai and Sarjah. 
Our Country specially in Mumbai have better facilities like good medical hospitals, good 5 star hotels 3 international level stadiums in Mumbai, with this BCCI will start Atam Nirbhar Bharat which is the dream of our PM. I know you people have guts and skill to organise the IPL in the Indian soil and send messages to others that BCCI can do. 
Corona is everywhere either in UAE or India but we can take some major step and conduct the IPL in India. 
In addition to that it will be better to create bio bubble in one city that is Mumbai instead it of 3 venues in UAE.
The Sports Minister had all ready announced that India will start Sports activities from September.
Please consider the request…With warm regards Aditya Verma Secretary CAB Copy to… Apex Council, IPL governing council

सीएबी सचिव आदित्य वर्मा द्वारा लिखा गया पत्र

जब उनसे पूछा गया कि विदेशी खिलाड़ी भारत में आने को लेकर चिंतित होंगे। दुबई में ऐसा नहीं होगा जहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम है तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही क्यों नहीं करा लेता। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास लीग में 60 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी हैं। अगर वे आने के लिए तैयार नहीं है तो हम उनकी जगह भारतीय खिलाड़ियों को खिला सकते हैं।’

Related Articles

error: Content is protected !!