Home Bihar Sports राजधानी पटना में किया गया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन,देखे परिणाम

राजधानी पटना में किया गया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन,देखे परिणाम

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 14 अगस्त: आज राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स युनियन के बैनर तले किया गया,आयोजन सचिव मोनू रंजन के द्वारा यह प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क आयोजित किया गया।।

इस प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्रायो ने भाग लिया , छात्रो के लिए 1600 मीटर दोड़,हाई जाम ,शॉट पुट तथा छात्रोंओ के लिए 1000 मीटर दौड़ , हाई जंप और शॉट पुट प्रतियोगिता हुई ,

जिसका रिजल्ट इस प्रकार से है बालक वर्ग1600 मिटर मे प्रथम स्थान पर सुजित ने सबको पिछे छोड़ते हुए कब्जा जमाय़ा द्वितीय स्थान राम नारायण ,तथा तृतीय स्थान अजित ने प्रापत किया , वही बालिका वर्ग 1000 मीटर दौड में प्रथम स्थान विनिता द्वितीय स्थान विशाखा तथा तृतीय स्थान पूजा ने प्राप्त किया,शॉटपुट बालक वर्ग मे प्रथम् स्थान अजीत, द्वितिय स्थान संदीप , तृतीय स्थान मनीष ने प्राप्त किया,शॉट पुट बालिका वर्ग प्रथम् स्थान अंजली सिह,द्वितिय स्थान विनिता तथा तृतीय स्थान पुनम ने प्राप्त किया,
वही ऊची कुद बालक वर्ग मे प्रथम् स्थान सुजीत ,द्वितिय स्थान संदीप ,तृतीय स्थान मनीष ने प्राप्त किया , ऊची कुद बालिका वर्ग मे प्रथम् स्थान अंजली सिंह, ,द्वितिय स्थान विशाखा तथा तृतीय स्थान पुनम ने प्राप्त किया !

इस प्रतियोगिता मे औफिसियल के रुप मे प्रतीक,इन्द्रेश ने योगदान दिया , मुख्य अतिथी के रुप में प्रशिक्षु दरोगा रूपा कुमारी, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स युनियन के संस्थापक गौतम आनन्द, पटना विश्वाविद्यालाय के छात्र सघ उपाध्यक्ष निशांत कुमार मौजुद रहे !!

Related Articles

error: Content is protected !!