Home Bihar Cricket News, सुनील राणा कभी भी भोजपुर जिला के पदाधिकारी रहे ही नहीं:विनीत कुमार राय

सुनील राणा कभी भी भोजपुर जिला के पदाधिकारी रहे ही नहीं:विनीत कुमार राय

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

भोजपुर 23 अगस्त: बीते शनिवार को भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव की ख़बर आने के बाद बयानबाजी शुरू हो गई कि मैं सही और मैं सही?

ओहि रविवार सुनील राणा के बयान पर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय ने बताया कि सुनील राणा कभी भी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी रहे ही नहीं है l

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव दिनांक 05.08.2018को हुआ था जिसे बिहार क्रिकेट संघ ने (10.08.2018 के पत्र संख्या- BCA/NOT(2)-BHOJDCA/2017-18 द्वारा) माना ही नहीं और जब बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा उस चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया गया तो सुनील राणा के किसी पद पर रहने का अस्तित्व ही क्या है l

वह तो पूरी चुनाव प्रक्रिया ही अमान्य हो गई थीl उसके पहले की जो कमेटी थी वही निरंतर कार्य कर रही है| जिसकी पुष्टि बिहार क्रिकेट संघ के 29.03.2019 के पत्र संख्या- BCA/SC-BDCA1/HTM/2018-19 द्वारा मिलती है जिसमें संयुक्त सचिव के पद पर मनोज कुमार पांडे का नाम है|

हमारी कमेटी के द्वारा सुनील राणा को भोजपुर जिला क्रिकेट संघ से निष्कासित किया जा चुका है इस निष्कासन के बाद से ही सुनील राणा एवं उनके सहयोगी द्वारा निराशा और हताशा में कानून विरोधी क्रियाकलाप किया जा रहा हैं और भोजपुर जिला के खिलाड़ियों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही हैं|

बिहार क्रिकेट संघ के निर्देश पर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ ने 28 जून 2020 को चुनाव संपन्न कराया और नई कार्यकारिणी को पत्र संख्या-38/Bhojpur D.C.A/2019-20 द्वारा बिहार क्रिकेट संघ को प्रेषित किया जो बिहार क्रिकेट संघ के वेबसाइट Biharcricketassociation.com पर अंकित है l

ये ना तो किसी पंजीकृत क्लब के मेंबर हैं और ना ही उसके खिलाड़ी फिर इन्हें भोजपुर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव करने का आधार क्या है जहां तक सुनील राणा ने लिखा है की 29.09.2019 के चुनाव की बात तो चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जो वोटर लिस्ट प्रकाशित की गई थी उस वोटर लिस्ट में कहीं भी इनका नाम अंकित नहीं था l

जबकि 29.9.2019 के वार्षिक आम सभा में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री कुमार अरविंद ने भाग लिया था lउन्होंने भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तरफ से वोट दिया था बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव में कुमार अरविंद संयुक्त सचिव के पद पर विजयी भी हुए थे

यह लोग इसी तरह की फर्जी बातें बोलते हैं lबिहार क्रिकेट संघ के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की दिनांक25.11.2019के बैठक में (जिसमें निष्कासित सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे) यह निर्णय लिया गया था भोजपुर जिला पर कोई मामला नहीं बनता है और ना ही वहां कोई विवाद है l

बिहार क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी के द्वारा गठित 3 सदस्य कमेटी ने भी यही फैसला भोजपुर जिला क्रिकेट संघ,आरा के लिए दिया थाl

Related Articles

error: Content is protected !!