Home IPL IPL 2020 में सट्टेबाजी का खुलासा हैदराबाद से से सट्टेबाज हुए गिरफ्तारी।

IPL 2020 में सट्टेबाजी का खुलासा हैदराबाद से से सट्टेबाज हुए गिरफ्तारी।

by Khelbihar.com

खेलबिहार

हैदराबाद 1 अक्टूबर: जैसे-जैसे आईपीएल 2020 का रोमांच क्रिकेट फैंस के बीच बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इस टूर्नामेंट के बाद सट्टेबाजी में भी काफी इजाफा देखने को मिला है. तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने बुधवार को ऐसे ही एक सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 2 लाख रुपये जब्द किए गए हैं.

पुलिस के बयान के मुताबिक, हैदराबाद सिटी कमिशनर की टास्क फोर्स, साउथ जोन टीम और सैफाबाद पुलिस ने मिलकर इस सट्टेबाजी के रैकेट का खुलासा किया है. इसके अलावा आरोपी के पास मौजूद 2 मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. आरोपी का नाम श्रीकांत बिरादसम (Srikanth Biradasm) बताया जा रहा है. जो अंथानपुर का निवासी बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी को बड़ी रकम दीपक सोनी (Deepak Sony) नाम के जुआरी समेत अन्य लोगों ने दी है. जमा की गई रकम को कमीशन के तौर पर मेन बुकी के पास भेज दिया गया है जिसका नाम लड्डू (Laddu) है जो अब तक फरार है. आरोपी के पास से बरामद की गई चीजों को सैफाबाद पुलिस स्टेशन भेज दिया गया ताकि आगे की जांच पूरी की जा सके.

पूरे देश में सट्टेबाजों को लेकर धड़-पकड़ जारी है. आईपीएल टूर्नामेंट के मद्देनजर पुलिस भी काफी सक्रिय हो गई है. पिछले दिनों हरियाणा के गुरुग्राम और पश्चिम बंगाल में ऐसे ही सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया था. चूंकि कोराना वायरस महामारी के दौरान क्रिकेट के खेल पर काफी दिनों से ब्रेक लगा हुआ था, ऐसे में आईपीएल शुरू होने के बाद सट्टेबाजी के कारोबार में एक बार फिर इजाफा हुआ है.

Related Articles

error: Content is protected !!