Home उत्तराखंडUTTRAKHAND उत्तराखंड: राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए सीएयू सचिव महिम वर्मा ने सीएम रावत से की मुलाक़ात।

उत्तराखंड: राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए सीएयू सचिव महिम वर्मा ने सीएम रावत से की मुलाक़ात।

by Khelbihar.com

देहरादून 9 अक्टूबर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बीते 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर प्रदेश में क्रिकेट के विकास को लेकर लंबी चर्चा की ।

चर्चा करते हुए सीएयू महिम वर्मा ने सीएम से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को सीएयू को लीज पर देने का प्रस्ताव रखा है साथ ही पहाड़ में खाली पड़े स्कूलों के मैदान भी मुहैया कराने का आग्रह किया ।

महिम वर्मा ने मीडिया को बताया कि सीएयू महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में इंडोर एकेडमी व ग्राउंड बनाना चाहती है । इसको लेकर भी प्रस्ताव रखा इसके अलावा एसोसिएशन पहाड़ी जिलों में क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है , लेकिन वहां ग्राउंड न होने के कारण समस्या आ रही है ।

पहाड़ी जिलों में सरकार द्वारा सीएयू को ग्राउंड के लिए जमीन उपलब्ध कराने की जरूरत है । इस पर सीएम ने सरकार की ओर से खेलों के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया सीएम ने कहा कि वह जल्द ही इसको लेकर खेल सचिव से बात करेंगे ।

Related Articles

error: Content is protected !!