Home उत्तराखंडUTTRAKHAND अंडर-19क्रिकेट टूर्नामेंट:मोहम्मद आयान के पंच(5विकेट)से आर.आर पाल क्रिकेट एकेडमी विजयी।

अंडर-19क्रिकेट टूर्नामेंट:मोहम्मद आयान के पंच(5विकेट)से आर.आर पाल क्रिकेट एकेडमी विजयी।

by Khelbihar.com

पौड़ी 14 अक्टूबर बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार गढ़वाल मे क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी द्वारा अडंर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा दिन का मुकाबल दीप बौठियाल एकेडमी और आर.आर पाल एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें आर.आर पाल एकेडमी ने दीप बैठियाल क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हरा दिया।

आज के टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन कोटद्वार शहर के जाने बिजनेसमैन व समाजसेवी माननीय मनु गर्ग जी द्वारा किया गया उन का हार्दिक अभिनदन क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी के अध्यक्ष सुनील नेगी सचिव प्रेम सिंह नेगी कोषाध्यक्ष नरेन्द्र रावत जी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित सम्मान दिया गया ।।

मनु गर्ग जी को समान्नित करते हुए।।

दीप बौठियाल एकेडमी ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया निर्धारित 50 ऑवर्स मे दीप बौठियाल एकेडमी ने 70 रनो पर सिमट गई दीप बौठियाल एकेडमी की ओर से रिषभ ने 24 रनो का योगदान दिया ओहि आर आर पाल एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद आयान ने शानदार 5 विकेट झटके।

71 रनो का पीछा करते हुए आर आर पाल एकेडमी ने निर्धारित 18 ऑवर्स मे 3 विकेट खोकर बेहद असानी से मैच जीत लिया, आर आर पाल एकेडमी की तरफ से पूरवंश ध्रुव ने 38 गेदो मे 34 रनो की बेहतरीन पारी खेली इसी के साथ दीप बौठियाल एकेडमी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।


आज के मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद आयान को उनकी 8 ओवर मे 10 रन देकर 5 विकेट चटकाने एवं लीग में शानदार गेंदबाजी के लिए क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी के सदस्य श्री अमित चौहान जी द्वारा दिया गया

इस मौके पर क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी के श्री शैलेंद्र कोठारी जी संरक्षण जितेन्द्र रावत सतीश रावत सोमदत नैथानी श्री अजय कान्त मिस्रा जी अभिषेक उपरेती संदीप गुशाई आदि लोग मौजूद रहे टूर्नामेंट के अंपायर रजत सुभाष धीमान ऑनलाइन स्कोरिंग जोती धीमान स्कोरर सतीश रावत फिजिशियन शोमदत नैथानी मीडिया प्रभारी अजय कान्त मिस्र पिच क्यूरेटर रबि कुमार जी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!