Home उत्तराखंडUTTRAKHAND सीएयू ने उत्तराखंड के सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए लगाया एक महीने का कैम्प।

सीएयू ने उत्तराखंड के सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए लगाया एक महीने का कैम्प।

by Khelbihar.com

देहरादून 18 अक्टूबर: रविवार से उत्तराखंड के सीनियर खिलाडियों के कैम्प की शुरूआत हो गई है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने इसके लिए पहले से तैयारी कर रही थी तथा कैम्प में शामिल होने वाले खिलाडियों की लिस्ट की घोषणा भी कर दी थी।कैम्प अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मैदान में लगाया है।

आपको बता दे कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड लगातार राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए काम कर रही है। हाल ही में सीएयू सचिव ने राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर स्टेडियम एव राज्य में सरकारी स्कूलों के खाली पड़ी जमीन को लीज पर देना का आग्रह किया था जिससे राज्य में क्रिकेट का विकास हो सके।

इतना ही नही सीएयू सचिव ने अपने राज्य में महिलाओं के लिए वीडियो एनालिसिस करबा रही क्योकि देश मे महिलाओं को भी वीडियो एनालिसिस में कमी को पूरा किया जा सके।

अब बीसीसीआई ने भी अपने बैठक में शायद मुस्ताक अली टी-20 एव रणजी ट्रॉफी जैसे मैचों के आयोजन को लेकर साफ कर दिया है और अच्छी खबर है कि सीएयू भी सीनियर खिलाडियों के लिए 1 महीने का कैम्प लगा दी है।

आपको मालूम हो कि सीएयू के दिशा-निर्देश पर सभी जिलों में खिलाड़ियों का ओपन ट्रायल भी कराया जा रहा है ।।

Related Articles

error: Content is protected !!