Home Bihar गुरुकुल फिजिकल सेंटर के खिलाड़ियो के लिए टी-शर्ट का हुआ अनावरण।

गुरुकुल फिजिकल सेंटर के खिलाड़ियो के लिए टी-शर्ट का हुआ अनावरण।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज

पटना : शनिवार को गुरुकुल फिजिकल सेंटर के खिलाड़ियो के टी शर्ट का अनावरण किया गया । आगे बताया गया कि अगले रविवार को दो इवेंट का आयोजन किया जा रहा है ।

1600मीटर रेस एवं 1000मीटर रेस गुरुकुल फिजिकल सेंटर भागलपुर में गुरुकुल फिजिकल सेंटर संस्थापक प्रभात रंजन सचिव मृत्युंजय कुमार पाल द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा एवं खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी प्रभात रंजन एवं मृत्युंजय कुमार पाल द्वारा दिया जाएगा ।।

सीटीएस ग्राउंड में प्रभात रंजन सुबह शाम बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं जिसमें बहुत सारे बच्चे प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे हैं इसी दौरान गुरुकुल फिजिकल सेंटर के पटना के संस्थापक मोनु रंजन खिलाड़ियों को उत्साह प्रदान किए और अधिक से अधिक मेहनत करने का आश्वासन दिया एवं उन्होंने ट्रेनिंग के फायदे को बताया और आने वाले प्रतियोगिता के लिए सभी को प्रेरित किया

प्रतियोगिता को लेकर सभी को शुभकामनाएं भी दिया जिससे खिलाड़ियों में एक अलग ऊर्जा देखने को मिला मोनू रंजन ने बताया की भागलपुर के बच्चे बहुत ही अनुशासित एवं मेहनती हैं यह लोग अवश्य भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।

प्रभात रंजन ने बताया की इस टूर्नामेंट में बालक वर्ग के लिए 1600 मीटर और गर्ल्स के लिए 1000 मीटर का प्रतियोगिता सुपर संडे सर नए बच्चों के लिए टाइम ट्रायल 1600 मीटर बालक वर्ग, 1000 मीटर बालिका वर्ग के लिए प्रतियोगिता रखा गया है जिसका आयोजन अगले रविवार को किया जाएगा जिस प्रतियोगिता के ऑफिशियल मृत्युंजय पाल , कृष्णा कुमार और अनिल कुमार करेंगे सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट दीया जाएगा |

यह सुपर संडे प्रतियोगिता प्रत्येक संडे को आयोजित की जाएगी और सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक किया जाएगा अगले रविवार को होगा|

Related Articles

error: Content is protected !!