Home उत्तराखंडUTTRAKHAND सीएयू ने अंडर-23 महिला खिलाड़ियों के कैम्प के लिए जारी किए 25 खिलाड़ियो की लिस्ट,देखें नाम

सीएयू ने अंडर-23 महिला खिलाड़ियों के कैम्प के लिए जारी किए 25 खिलाड़ियो की लिस्ट,देखें नाम

by Khelbihar.com

देहरादून 30 अक्टूबर: उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जो इस कोरोना महामारी में जारी सरकार के दिशा निर्देश के पालन करते हुए आगामी बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट की तैयारी में जोर सोर से लगी है।एक कदम और आगे बढ़ाते हुए महिला अंडर-23 खिलाड़ियो के चयन के बाद कैम्प की तैयारी में है।।

बीसीसीआई के आगामी घरेलू सत्र के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड महिला टीमों को तैयार करने के लिए कैंप की तैयारी शुरू कर दी है । सीनियर महिला टीम के बाद अब अंडर 23 महिला टीम के संभावित खिलाड़ियों का कैंप लगाया जाएगा ।

कैंप के लिए 22 से 25 अक्तूबर तक हुए ट्रायल के बाद 25 खिलाड़ियों की सूची फाइनल की गई है । नौ खिलाड़ी स्टैंडबाई में रखे गए हैं । सीएयू के सचिव माहिम वर्मा के अनुसार सीनियर महिला और अंडर 23 महिला वर्ग के मैच एक ही समय पर होने की स्थिति में स्टैंडबाई में रखे गए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा । सीनियर टीम में शामिल अंडर 23 और अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ी सीनियर टीम से जुड़े रहेंगे ।

कैंप के लिए चयनित खिलाड़ी बल्लेबाजः ज्योति गिरी , राघवी बिष्ट , अंजलि गोस्वामी , मेघा सैनी , अंकिता धामी , शगुन चौधरी , मुस्कान , गायत्री आर्या , योगिता रावत

गेंदबाज : अमीषा बहुखंडी , निशा मिश्रा , सफीना , मीनाक्षी जोशी , पूजा राज , तानिया कन्नोजिया , अंकिता बिष्ट , प्रमिला रावत , संगीता

ऑलराउंडरः नीलम भारद्वाज , डिंपल , राधाचंद विकेटकीपर : कंचन परिहार , नंदिनी कश्यप

स्टैंडबाई : मुस्कान खान , सिद्धी पांडे , लक्ष्मी बसेड़ा , पूजा धामी , मन्नू पपोला , साक्षी , भावना , अंकिता शाह , सुरभि भट्ट

Related Articles

error: Content is protected !!