Home झारखण्डJHARKHAND जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के कोचिंग कैंप का आयोजन आगामी 25 नवंबर से।

जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के कोचिंग कैंप का आयोजन आगामी 25 नवंबर से।

by Khelbihar.com

जामताड़ा 18 नवंबर: जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अपने जिले के खिलाड़ियों के लिए एक क्रिकेट कोचिंग कैंप का आयोजन आगामी 25 नवंबर से करने जा रही है। इसकी जानकरी देते हुए जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के सचिव योगेश कुमार सिंह ने बताया की 25 नवंबर से कैंप की शुरुआत हो जाएगी जो 30 नवंबर तक चलेगी जिसमे जिले के अंडर 19 और सीनियर खिलाडी भाग लेंगे।

श्री योगेश सिंह ने आगे बताया की इस कैम्प में उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मैचों में भाग लिए इसके अलावे कोई भी खिलाडी 25 नवंबर से शरू होने वाले कैंप में भाग नहीं लेंगे साथ ही उन्होंने कहा इसमें सिर्फ 25 खिलाड़ियों को ही चुना गया है। उन्होंने आगे कहा की इस कैंप में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग बीसीसीआई लेवल 2 के कोच संजय पांडेय देंगे साथ इसमें ट्रेनिंग खत्म होते ही 30 नवंबर को एक उन बच्चो के बिच टी-20 मैच भी खेला जायेगा।

कैम्प की पूरी जानकारी एव ट्रेनिंग के विषय और समय इस लिस्ट में दी गई है

Related Articles

error: Content is protected !!