Home Bihar Cricket News, पटना हाई स्कूल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर में टी-20 सीरीज मैचों का आगाज़,P.H.Sक्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर विजयी।

पटना हाई स्कूल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर में टी-20 सीरीज मैचों का आगाज़,P.H.Sक्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर विजयी।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 18 नवंबर : राजधानी के पटना हाई स्कूल मैदान में बुधवार को पटना हाई स्कूल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर कृष्णा क्रिकेट एकेडमी अनीसाबाद के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत हुई। इस सीरीज मे कुल तीन मैच होंगे।।

सीरीज के पहले मुकाबले में पीएचएस क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर ने कृष्णा क्रिकेट एकेडमी अनीसाबाद को रोमांचक मुकाबला में 5 रनों से पराजित कर दिया। पीएचएस क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के मुकेश पांडे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 59 रन एवं गेंदबाजी में 4 विकेट भी प्राप्त किया।।जिसके तहत मुकेश पांडे को, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए पीएचएस क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 165 रह बनाए जिसमे मुकेश पांडे 59 रन,माहिर कांत 27 रन अमित 22 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए कृष्णा क्रिकेट एकेडमी के पवन राज 2 ,रोशन कुमार सिंह एव सुभम कुमार को 1-1 विकेट मिला।

कृष्णा क्रिकेट एकेडमी को मिले 166 रनों के जबाब में 19.4 ओवर में 160 रन बनाकर सिमट गई और इस मुकाबले को सिर्फ 5 रन से गवा दी।जिसमे अविनाश कुमार ने शानदार अर्दशातक 81रन, रौशन कुमार शर्मा 30रन एवं इरफान ज़िया 13 रन बनाए।गेंदबाजी में मुकेश पांडे 4 ,आदित्य चैधरी,श्रीजन, माहिर कांत को 2-2 विकेट मिला।

इस अवसर पर पीएचएस क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षक दिलशाद अहमद एवं कृष्णा क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षक आर्यन यादव मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!