Home Bihar Cricket News, बेगूसराय सीनियर एवं जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का निबंधन 1 दिसंबर से।

बेगूसराय सीनियर एवं जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का निबंधन 1 दिसंबर से।

by Khelbihar.com
  • 21 वा बेगूसराय सीनियर एवं जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का निबंधन 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक
  • बेगूसराय जिले के तीन मैदानों पर लीग मैच खेले जाएंगे
  • आर के सी उच्च विद्यालय बरौनी मटिहानी हाईस्कूल और गांधी स्टेडियम के मैदान पर होंगे सभी लीग मैच
  • सभी लीग मैच टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे

खेलबिहार न्यूज़

बेगूसराय 30 नवंबर : बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की बैठक जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से 21वां बेगूसराय सीनियर एवं जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के आयोजन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई!

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 21 वा बेगूसराय सीनियर एवं जूनियर डिविजन जिला क्रिकेट लीग का आयोजन बेगूसराय जिले के तीन मैदान पर सभी लीग मैच खेले जाएंगे आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान एवं मटिहानी हाई स्कूल के मैदान एवं बेगूसराय के गांधी स्टेडियम के मैदान पर सभी मैच खेले जाएंगे

जिसके लिए निबंधन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक चलेगी सभी मैच टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे सभी खिलाड़ी निबंधन फॉर्म के साथ आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र आवासीय सहित सभी महत्वपूर्ण कागजात के साथ जमा करेंगे सीनियर डिवीजन के मैच अलग से होंगे अंडर-19 क्रिकेट लीग का मैच अलग से होंगे और अंडर 16 क्रिकेट लीग का मैच अलग से होंगे ।

सभी ग्रुप के मैच अलग अलग होंगे जिसकी आयोजन की तारीख की घोषणा निबंधन प्रक्रिया समाप्त होते हैं सभी ग्रुप के लीग मैच प्रारंभ कर दिए जाएंगे सभी मैदान के लिए अलग-अलग संयोजक की नियुक्ति की गई है मटिहानी हाई स्कूल मैदान के लिए तरुण कुमार को संयोजक बनाया गया है

आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी मैदान के लिए मो दानिश को संयोजक बनाया गया है और वही गांधी स्टेडियम में आयोजन के लिए प्रेम रंजन पाठक को संयोजक बनाया गया है इस बैठक में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह मौजूद थे!

Related Articles

error: Content is protected !!