Home Bihar मधु शर्मा बनी एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव,

मधु शर्मा बनी एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव,

by Khelbihar.com

पटना 1 दिसंबर: बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की कोषाध्यक्ष मधु शर्मा को एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव चुनी गई हैं। एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव सोमवार (30 नवंबर, 2020) को दिल्ली में संपन्न हुआ।

मधु शर्मा के संयुक्त सचिव चुने जाने पर बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव आरके वर्मा उर्फ निप्पू,पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह समेत बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अधिकारियों व अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी शाह फहद, आदित्य कुमार, सौरभ राज, साकेत कुमार, राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी श्वेता कुमारी, शिखा सोनिया,ओमप्रकाश,रंजीत कुमार,राजेश कुमार, राजेश कुमार चिंटू,विपिन कुमार, रवि राय, विजय कुमारने बधाई व शुभकामना दी है।

 बधाई व शुभकामना देते हुए अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल प्लेयर रुपक कुमार ने कहा कि मधु शर्मा का एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का संयुक्त सचिवबनना बिहार खेल जगत की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मधु शर्मा के संयुक्त सचिवबनने से बिहार में बेसबॉल गतिविधियों में और तेजी आयेगी और आशा व्यक्त की है कि बिहार में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिलेगी।

चुने हुए पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं-अध्यक्ष :एम एन कृष्ण मूर्ति (रिटायर्ड आईपीएस, केरल)
उपाध्यक्ष : सुश्री मिताली घोष( छत्तीसगढ़),एस वेंकटेश ( तमिलनाडु), एस एन प्रधान( ओड़िशा), अशोक शर्मा (राजस्थान)
महासचिव : हरीश कुमार ( पंजाब)
कोषाध्यक्ष : दिनेश यादव (उत्तर प्रदेश)।
संयुक्त सचिव : श्रीमती मधु शर्मा( बिहार), जाहर दास ( पश्चिम बंगाल), वीरेंद्र भारद्वाज ( दिल्ली), श्रीमती स्वेता(तेलंगाना)।

Related Articles

error: Content is protected !!