Home Bihar BCA से पंजीकृत खिलाड़ी या अधिकारी गैर-अधिकृत टूर्नामेंट में भाग लेते पाए गए तो होगी कार्यवाही।

BCA से पंजीकृत खिलाड़ी या अधिकारी गैर-अधिकृत टूर्नामेंट में भाग लेते पाए गए तो होगी कार्यवाही।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 3 दिसंबर: एक ओर कोरोना भारत मे आकर बिहार सहित पूरे देश के खेल गतिविधियों को ठप कर दिया था अब सरकार के आदेश के बाद खिलाड़ियो को मैदान में उतरने का मौका मिला।

दूसरी ओर बीसीए कोई टूर्नामेंट ,ट्रायल इत्यादि कुछ भी नही करा रही है और बीसीए विवाद का मामला कोर्ट में है। वही बीसीए के ऑफ्फिसियल वेबसाइट पर एक आदेश जारी किया गया है कि BCA से पंजीकृत कोई भी खिलाड़ी या अधिकारी किसी भी गैर-अधिकृत टूर्नामेंट में भाग लेता पाया जाता है, जो दंडात्मक कार्रवाई (penal Action) के तहत उस पर कार्यवाही किया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!