Home Bihar बीसीए टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटना जिला टीम का चयन ट्रायल संपन्न।

बीसीए टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटना जिला टीम का चयन ट्रायल संपन्न।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 6 दिसंबर: अगामी 9 दिसंबर से बिहार क्रिकेट एसोशियसन द्वारा आयोजित होने वाले अंतर जिला टी -20 मैच के लिए स्थानीय शाखा मैंदान , राजेन्द्र नगर में पटना जिला की टीम के चयन के लिए सेलेक्शन ट्रायल का एक दिवसीय आयोजन किया गया ।

पीडीसीए अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस चयन ट्रायल में बी ० सी ० सी आई . द्वारा आयोजित रणर्जी ट्राफी , विजय हजारे कप , सैयद मुस्ताक अली कप , अंडर -23 , अंडर -19 टूर्नामेंट में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके पटना जिला के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।

प्रारंभ में विधायक श्री अरूण कुमार सिंहा , पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर एवं कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । चयन जाँच सेलेक्शन कमिटि के चेयर मैन अमित कुमार , सदस्य राजीव रंजन एवं आशिष सिंहा रणजी खिलाड़ी, ट्रेनर गोपाल कुमार , टीम मैनेजर रणजीत बादल साह एवं कोच संतोष कुमार के देख – रेख में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी बाबुल कुमार , इन्द्रजीत कुमार , अभिजित साकेत , कुंदन कुमार गुप्ता , केशव कुमार , कुमार रजनीश , रोहित राज , कुमार आदित्य , समर कादरी , विवेक कुमार , इशान रवि , कमलेश सिंह , कुमार भृदुल , मलय राज एवं अन्य वरीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।

श्री प्रणवीर ने आगे बताया कि बी ० सी ० ए ० अंतर जिला टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राज्य के 8 जिला मुख्यालय में जोनल स्तर पर किया जा रहा है । पटना को मगध जोन में जहानाबाद , गया , अरवल के साथ रखा गया है । पटना का मैच गया में 9 से 12 दिसंबर तक खेला जायेगा ।

Related Articles

error: Content is protected !!