Home उत्तर प्रदेशUTTAR PRADESH आगरा महिला क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल 10 दिसंबर को।

आगरा महिला क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल 10 दिसंबर को।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

आगरा 8 दिसंबर: कोरोना महामारी के बाद जिले में क्रिकेट गतिविधि शुरू हो रही है इसी बीच कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा के सचिव प्रकाश कौशल ने स्वर्गीय श्रीमती मीरा देवी अग्रवाल महिला क्रिकेट लीग 11 दिसंबर से कराने की घोषणा कर दी है।।

सचिव श्री प्रकाश कौशल ने खेल मीडिया को बताया कि ” प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय श्रीमती मीरा देवी अग्रवाल महिला क्रिकेट लीग का आयोजन जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा द्वारा 11 दिसंबर से आर. बी.एस इंटर कॉलेज के मैदान पर किया जा रहा है ।

उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता के अंदर वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे जिन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अपना पंजीकरण किया हो या फिर वह आगरा का मूल निवासी हो।

प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल दिनांक 10 दिसंबर प्रातः 9:00 बजे आरबीएस इंटर कॉलेज रन आयोजित किया जा रहा है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पंजीकरण फॉर्म की रसीद साथ में अवश्य लेकर आएंगे और जो खिलाड़ी पंजीकृत नहीं हैं वह अपना आधार कार्ड आवश्यक रूप से साथ लेकर आएं ।

अधिक जानकारी के लिए आरबीएस के कोच श्री चंद्रशेखर शर्मा जी किया एवं गायत्री यादव जी से संपर्क आरबीएस इंटर कॉलेज मैदान पर समय 4:00 बजे संपर्क करें।।

Related Articles

error: Content is protected !!