Home Bihar बिहार इंटर डिस्ट्रिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आज के ज़ोन में खेले गए मुकाबले की मैच रिपोर्ट्स ,

बिहार इंटर डिस्ट्रिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आज के ज़ोन में खेले गए मुकाबले की मैच रिपोर्ट्स ,

by Khelbihar.com

पटना 13 दिसंबर: रविवार को बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला टी-20 टूर्नामेंट निर्धारित सभी 8 जोन पर दो-दो मुकाबला खेला गया।जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि आज खेले गए विभिन्न मुकाबलों में पटना ने जहानाबाद को 7 विकेट से, गया ने अरवल को चार विकेट से, कैमूर ने बक्सर को 7 विकेट से, औरंगाबाद ने भोजपुर को 5 विकेट से, सहरसा ने सुपौल को 5 विकेट से, मधुबनी ने मधेपुरा को 9 विकेट से, जमुई ने मुंगेर को 16 रन से, भागलपुर ने लखीसराय को आठ विकेट से, पूर्णिया ने अररिया को 24 रन से, किशनगंज ने कटिहार को 59 रन से, नवादा ने खगरिया को 46 रन से, बेगूसराय में शेखपुरा को 46 रन से, गोपालगंज ने सीतामढ़ी को 5 विकेट से,पूर्वी चंपारण ने पश्चिमी चंपारण को 101 रनों से, सिवान ने वैशाली को 6 विकेट से और शरण ने मुजफ्फरपुर को 7 रन से पराजित किया।

मगध जोन :- गया कॉलेज गया के खेल परिसर में आज सुबह प्रथम मुकाबला पटना और जहानाबाद के बीच खेला गया।
जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए।
जिसमें जहानाबाद की ओर से पीयूष कमल ने 26 रन, सैयद सैफुल्ला ने 27 रन और सौरव सुमन ने 21 रनों का योगदान दिया।
पटना के गेंदबाज रणजी क्रिकेटर समर कादरी ने 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रणजी क्रिकेटरों से सुसज्जित पटना टीम के रणजी क्रिकेटर इंद्रजीत के नाबाद 67 रन की पारी और हर्ष राज के 32 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 18.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 142 रन बनाए और इस मैच को अपनी झोली में डाल लिया।
आकर्षक पारी खेलने वाले इंद्रजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला और बोल और गया के बीच खेला गया जिसमें अरवल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए।
ऋषभ याजी ने 42 रन, अश्वनी कुमार सिंह ने 35 रन और प्रवीण कुमार ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया।गया की ओर से गौरव ने 28 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट अर्जित किए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम ने मंगल मेहरूर के 62 रनों की अर्धशतकीय पारी, राकेश तिवारी के नाबाद 40 रन और निक्कू के नाबाद 20 रन की उपयोगी पारी के सहारे 19.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।अरवल की ओर से प्रवीण कुमार सिंह ने 27 रन देकर सर्वाधिक 3 सफलता जबकि मनमोहन ने 33 रन देकर 2 सफलता हासिल की।मंगल महरुर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

शाहाबाद जोन :- महाराजा कॉलेज आरा के खेल मैदान में आज सुबह प्रथम मुकाबला बक्सर और कैमूर के बीच खेला गया।जिसमें कैमूर ने बक्सर को 7 विकेट से पराजित कर दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर ने बसु मित्रा के 34 रन, सौरभ चौबे के 18 रन और रतन कुमार के नाबाद 13 रन की पारी के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 93 रन बनाए।कैमूर के गेंदबाज आशीष 20/02, भानु प्रताप पटेल 14/02 और विकास कुमार पटेल 22/02 सफलताएं हासिल की।

जवाब में कैमूर ने 13.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर राहुल चौबे के 54 रन की अर्धशतकीय पारी और गोपाल राय के नाबाद 14 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 97 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।बक्सर की ओर से बसु मित्रा एकमात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 27 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।
राहुल चौबे को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला भोजपुर और औरंगाबाद के बीच खेला गया।जिसमें औरंगाबाद में भोजपुर को 5 विकेट से पराजित किया।भोजपुर में निर्धारित 20 ओवरों में मुकेश राय के नाबाद 43 रन और पुरुषोत्तम कुमार के 49 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 6 विकेट खोकर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया।औरंगाबाद की ओर से करन राज ने 26 रन देकर सर्वाधिक दो सफलताएं अर्जित की।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरंगाबाद की टीम विपिन सौरभ के 63 रनों की अर्धशतकीय पारी और रंजीत कुमार के नवाद 31 रनों की पारी के सहारे 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।भोजपुर की ओर से बिट्टू भारती 32/02 और अंकित राज 20/02 सफलताएं अर्जित किया।विपिन सौरव को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

मिथिला जोन:- पंडोल हाई स्कूल मधुबनी के खेल मैदान पर आज सुबह प्रथम मुकाबला सुपौल और सहरसा के बीच खेला गया।जिसमें सुपौल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए।कमला उद्दीन 70 रन, गौरव ने 26 रन और मोनू सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया।सहरसा की ओर से कृष्ण मोहन सिंह ने 15 रन देकर दो सफलता हासिल की।जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम ने अनिकेत 42 रन,अंशु सिंह के नाबाद 64 रनों की आकर्षक पारी और कृष्ण मोहन सिंह के नाबाद 16 रनों की पारी के सहारे 18 ओवरों में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाकर इस मैच को 5 विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अंशु सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला मधेपुरा और मधुबनी के बीच खेला गया।जिसमें मधुबनी ने मधेपुरा को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।मधेपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में आदर्श सिंह 12/04, प्रेम प्रियांक 13/03 और नीरज कुमार 12/02 की घातक गेंदबाजी के सामने 76 रन पर पूरी टीम घुटने टेक दिए।गौरव राज ने 25 रन और अमित कुमार ने 13 रनों का योगदान दिया।मधुबनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवरों में 1 विकेट खोकर संजय यादव के नाबाद 44 रन और शेखर के नाबाद 19 रन की उपयोगी पारी के सहारे 78 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया।आदर्श सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

अंगिका जोन :- आज सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में सुबह का प्रथम मुकाबला जमुई और मुंगेर के बीच खेला गया।जिसमें जमुई ने मुंगेर को 16 रनों से पराजित किया।
जमुई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में संदीप रावत के 39 रन, प्रिंस के नाबाद 29 रन और सुमित व शिव सिन्हा के 20 – 20 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए।मुंगेर की ओर से अविनाश ने 30/03, सुमित ने 19/02 और विकास ने 25/02 विकेट अपनी झोली में डाले।जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 18.1 ओवरों में 130 रन पर सिमट गई।मुंगेर की ओर से सैयद गुलरेज ने 31 रन, हर्ष कुमार ने 39 रन का योगदान दिया।
जमुई के गेंदबाज प्रिंस 25/03 और धनंजय, मयंक, सत्यवीर ने 2 -2 विकेट अपनी झोली में डालने में सफल रहे।प्रिंस को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला लखीसराय और भागलपुर के बीच खेला गया जिसमें भागलपुर ने लखीसराय को 8 विकेट से पराजित किया।लखीसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नीरज शर्मा के 68 रनों की अर्धशतकीय पारी के सहारे 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए।भागलपुर के गेंदबाज सूर्या ने 14 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट जबकि अभिषेक कुमार ने किस रन देकर 2 सफलताएं हासिल की।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम 13.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 116 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।जिसमें गौरव भैया ने 38 रन, बासुकीनाथ मिश्रा ने 31 रन जबकि विकास यादव ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया।
लखीसराय की ओर से गोविंद देव 46 रन देकर दो सफलताएं अपनी झोली में डाले।सूर्या को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

सीमांचल जोन :- डी. एस. ए. पूर्णिया के खेल मैदान पर आज सुबह प्रथम मुकाबला पूर्णिया और अररिया के बीच 18 – 18 ओवरों का खेला गया।जिसमें पूर्णिया ने अररिया को 24 रनों से पराजित किया।पूर्णिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।जिसमें कुमार ने 37 रन, अभिषेक बाबू ने 32 रन और शिशिर साकेत ने 24 रनों का योगदान दिया।अररिया के गेंदबाज नवनीत किसलय 35/03 और अभिषेक कुमार 31/02 सफलताएं हासिल की।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम सैफ खान की घातक गेंदबाजी 30/04, आकिब रेजा 11/02 और नवीन के 32/02 के सामने 18 ओवरों में 9 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी।जिसमें देव झा ने 23 रन और मुशादिक ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया।सैफ खान को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

आज का दूसरा मुकाबला किशनगंज और कटिहार के बीच 18 -18 ओवरों का खेला गया ।जिसमें किशनगंज ने कटिहार को 59 रनों से पराजित किया।
तबरेज आलम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भेज दिया गया।किशनगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 6 विकेट खोकर 133 रन बनाए।तबरेज आलम ने 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि विक्रम ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।कटिहार की ओर से अंकित सिंह ने 19/02, और आदित्य 25/02 विकेट चटकाने में सफल रहे।जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार की टीम 14.2 ओवरों में 74 रनों पर ही ढेर हो गई।मोहम्मद परवेज आलम सर्वाधिक 14 रनों का योगदान दिया।
किशनगंज के गेंदबाज रतन सिंह ने 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित किए।

सेंट्रल जोन :- स्टेडियम खगड़िया में आज सुबह का प्रथम मुकाबला नवादा और खगड़िया के बीच खेला गया।जिसमें नवादा ने खगड़िया को 46 रनों से पराजित किया।
नवादा ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए।विवेक रंजन ने 51 रन, ऋषि ने 25 रन और मोहम्मद अदीब ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया।खगड़िया की ओर से अमित कुमार ने 21/03, विश्वजीत गोपाला 47/02 सफलताएं हासिल की।जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की पूरी टीम 18.2 ओवरों में सुरवीर चंद्रा एंड कंपनी की घातक गेंदबाजी 31/04, राहुल यादव 04/02 मोहम्मद अदीब 24/02 की आंधी में 106 रन पर ही धराशाई हो गई।
साजन कुमार ने 23 रन, गौतम यादव ने 20 रन और हर्षित आनंद ने 18 रनों का योगदान दिया।बेहतर प्रदर्शन के लिए सुरवीर चंद्रा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

आज का दूसरा मुकाबला बेगूसराय और शेखपुरा के बीच खेला गया।जिसमें बेगूसराय ने शेखपुरा को 46 रनों से पराजित किया।बेगूसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए।आदित्य सोनी ने 35 रन, अमन बाला ने 26 रन और मोहम्मद इम्तियाज आलम ने 28 रनों का योगदान दिया।
शेखपुरा के गेंदबाज विकास यादव 18/02 और अमरजीत राय 45/02 सफलताएं हासिल की।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम 18.3 ओवरों में 103 रन पर ही सिमट गई।आशिक अली ने 35 रन जबकि चंदन कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया।बेगूसराय के गेंदबाज इम्तियाज आलम ने 11/02, राम विनीत शरण ने 11/02 और सुमित कुमार ने 30/02 सफलताएं अर्जित कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।मोहम्मद इम्तियाज आलम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

चंपारण जोन :- आर. एल. एस. वाई. कॉलेज बेतिया के खेल मैदान पर आज सुबह का प्रथम मुकाबला सीतामढ़ी और गोपालगंज के बीच खेला गया।
जिसमें गोपालगंज ने सीतामढ़ी को 5 विकेट से पराजित किया।सीतामढ़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज के गेंदबाज अनुज राज 15/03, सचिन कुमार सिंह 16/03 और अनंजय पांडे 26/03 की तिकड़ी के सामने 19.2 ओवरों में 88 रनों पर ही ढेर हो गई।मृत्युंजय ने एक 30 रन और मुकेश शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालगंज की टीम ने सचिन कुमार सिंह के 30 रन, रवि कुमार शर्मा के नाबाद 33 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 14.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर 91 रन बनाए और इस मैच को अपने नाम कर लिया।सचिन कुमार सिंह को हरनफमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला ईस्ट चंपारण और वेस्ट चंपारण के बीच खेला गया जिसमें ईस्ट चंपारण ने वेस्ट चंपारण को 101 रनों से करारी शिकस्त दी।
ईस्ट चंपारण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान सकीबुल गनी के विस्फोटक 106 रनों की शतकीय पारी और गौरव सुमन के 39 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 3 विकेट खोकर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट चंपारण की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी।संदीप कुमार ने 29 रन, शिव मोहन ने 19 रन और कुंदन ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया।ईस्ट चंपारण के गेंदबाज बादल मनोज कनौजिया 19/03 और मुकेश कुमार 05/02 ने टीम की जीत के लिए महती भूमिका निभाई।शतकवीर सकीबुल गनी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

तिरहुत जोन :- आज एल. एस. कॉलेज मुजफ्फरपुर में सुबह का प्रथम मुकाबला वैशाली और सिवान के बीच खेला गया।
जिसमें सिवान ने मुजफ्फरपुर को 6 विकेट से पराजित किया।वैशाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 136 रन बनाए।प्रगति कुमार ने नाबाद 44 रन और चंदन सिंह ने 36 रनों का योगदान दिया।सिवान के गेंदबाज सब्बीर खान ने 24/03 और रोहन कुमार सिंह ने 30/02 सफलताएं हासिल की।जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम ने नवनीत कुमार सिंह के 36 रन, मनीष कुमार गिरी के नाबाद 34 रन और मोहम्मद कैफ शमशीर के नाबाद 24 रनों की आकर्षक पारी के सहारे 18.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।सब्बीर खान को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला सारण और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया।सारण ने इस रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर को 7 रनों से पराजित कर दिया।
सारणी पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में प्रशांत सिंह के 27 रन और गजल मोहम्मद के नाबाद 17 रन की उपयोगी पारी के सहारे सभी विकेट खोकर 93 रनों का स्कोर खड़ा किया।मुजफ्फरपुर के गेंदबाज मोहित कुमार 08/03, देवाशीष 12/03 और वचस्पति 20/02 सफलताएं हासिल की।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की पूरी टीम 18.5 ओवरों में सारण के गेंदबाज प्रशांत सिंह के पंजों में फंस गई और पूरी टीम 86 रन पर ढेर हो गई।चिरंजीवी ठाकुर ने 19 और राहुल कुमार ने 29 रनों का योगदान दिया।प्रशांत सिंह 15/05, रोहित और प्रशांत कुमार सिंह दो-दो सफलताएं हासिल की।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!