Home Bihar ओपेन बिहार जुनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी 18 दिसंबर से।

ओपेन बिहार जुनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी 18 दिसंबर से।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 14 दिसम्बर : बिहार एथलेटिक्स संघ की आपात बैठक आज दिनांक 14.12.2020 को हज भवन , पटना में श्री सलीम परवेज ,अध्यक्ष बिहार एथलेटिक्स संघ की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में सर्वसम्मति से ओपेन बिहार जुनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया ।

इस बात की जानकारी बिहार एथलेटिक्स संघ के सचित लियाकत अली ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 एवं 19 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर स्थित एल.एस.कॉलेज में कराया जाएगा । कोरोना महामारी को देखते हुए उक्त आयोजन को दो भागों में खिलाड़ियों की स्र्पधा अनुसार विभाजित किया गया है । पंधा अनुसार प्रतिभागी उक्त तिथि को आयोजन स्थल पर योगदान देंगे ।

विवरणी इस प्रकार है :- 18 दिसम्बर को बालक एवं बालिका 14 , 16 , 18 एवं 20 वर्ष के खिलाड़ी का सभी ट्रैक स्र्पधा आयोजित की जाएगी ।

दिनांक 19 दिसम्बर को बालक एवं बालिका 14 , 16 , 18 एवं 20 वर्ष के खिलाड़ियों का सभी फील्ड ( यो एवं जम्प ) स्र्पधा आयोजित की जाएगी ।

वैसे खिलाड़ी जिनकी आयु 14 , 16 , 18 एवं 20 वर्ष के बालक एवं बालिका की आयु सीमा निम्नांकित श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले प्रतिभागी को भाग लेने का अवसर प्रदान होगा आयु 26.02.2001 से 25.02.2003 बालक एवं बालिका 20 वर्ष , 26.02.2003 से 25.02.2005 बालक एवं बालिका 18 वर्ष , 26.02.2005 से 25.02.2007 तक बालक एवं बालिका 16 वर्ष एवं 26.02.2007 से 25.02.2009 तक बालक एवं बालिका 14 वर्ष आयु निर्धारित है ।

सभी प्रतिभागी अपने आवासन एवं भोजन की व्यवस्था स्वंय करेंगे आयोजनकर्ता की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी । सभी प्रतिभागी अपना मूल जन्म प्रमाण पत्र अवश्य लायेंगे ।

उक्त प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बिहार जुनियर एथलेटिक्स टीम का गठन किया जाएगा जो दिनाक 28 से 29 दिसम्बर 2020 तक आसाम ( गुवाहाटी ) में आयोजित पूर्वी क्षेत्र जुनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लेगी ।

Related Articles

error: Content is protected !!