Home About Us पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग के सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को किया गया पुरुष्कृत।

पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग के सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को किया गया पुरुष्कृत।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 17 दिसंबर : आज दिनांक 16 दिसंबर 2020 को स्थानीय डीएसए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40 वा जिला क्रिकेट लीग का स्वर्गीय डॉक्टर एमएम वसीम स्मृति सीनियर डिवीजन का फाइनल मैच ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब बनाम सनशाइन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर सनशाइन क्रिकेट क्लब ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में अपने 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए। ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज रोहन सिंह ने 44 रन, विकास कुमार ने 39 रन ,आकिब रजा ने 37 रन एवं सूरज ने नाबाद 35* रन बनाए। सनशाइन के गेंदबाज प्रीतम ने 7 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट एवं अमित ने 7 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनशाइन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 27 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर मात्र 166 रन ही बना पाई। सनशाइन के बल्लेबाज अमित ने 75 रन, शंकर ने 38 रन इजाज अनवर ने 19 रन बनाए। ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आकिब रजा ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट, शिशिर साकेत ने 6 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट, प्रदीप ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट एवं सैफ खान ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

40 वा जिला क्रिकेट लीग के स्वर्गीय डॉक्टर एमएम वसीम स्मृति सीनियर डिवीजन के ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब 54 रनों से जीत कर विजेता बनी।

इस फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के आकिब रजा को बीसीए महाप्रबंधक( प्रशासन) श्री नीरज सिंह राठौड़ ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर 40 वा जिला क्रिकेट लीग के तीनों फॉर्मेट स्वर्गीय डॉक्टर एवं वसीम स्मृति सीनियर डिवीजन ,स्वर्गीय जियाउद्दीन स्मृति जूनियर डिविजन एवं स्वर्गीय संजय मिश्रा स्मृति सब जूनियर डिवीजन के विजेता उपविजेता ट्रॉफी बिहार क्रिकेट संघ के माननीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी, बिहार प्रीमियर लीग(BPL) के चेयरमैन श्री सोना सिंह, बिहार प्रीमियर लीग( BPL) के संयोजक श्री ओमप्रकाश तिवारी, बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन श्री संजय कुमार सिंह , महाप्रबंधक (प्रशासन) बीसीए श्री नीरज सिंह राठौर एवं बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य श्री प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से विजेता उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की।

इस मैच के निर्णायक विमल मुकेश ,आसिफ अल्ताफ एवं स्कोरर अबू बकर थे।

कॉमेंटेटर की भूमिका में सुमित प्रिय एवं विजय कुमार थे।

40 वा जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन के ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब विजेता एवं सनशाइन क्रिकेट क्लब उप विजेता बनी। सीनियर डिवीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के प्रदीप कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मधुबनी विजार्ड क्लब के मोनू कुमार प्रसाद एवं मैन ऑफ द सीरीज ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के आकिब रजा बने।

40 वा जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन के कुमार एलेवन क्रिकेट क्लब विजेता एव पूर्णिया डिस्टिक कोचिंग कैंप” ए “उप विजेता बनी। जूनियर डिवीजन में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वाइ सीसी क्लब के रितेश कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पूर्णिया डिस्टिक कोचिंग कैंप “ए “के राजू कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज अनुज मध्यान बने।

40 वा जिला क्रिकेट लीग के सब जूनियर डिवीजन के डीएपीएस विजेता एवं पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट कोचिंग कैंप “सी” उपविजेता बनी। सब जूनियर डिवीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डीएपीएस के दीपक कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट कोचिंग कैंप “सी “के अक्षय श्रीवास्तव एवं मैन ऑफ द सीरीज पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट कोचिंग कैंप “सी “के अंकित कुमार बने।

इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी के सदस्य जितेंद्र कुमार सिन्हा, अंबुज कुमार सिंह, नंद किशोर सिंह एवं नीटू दा ,किशोर दा, जय कुमार सिंह, डॉक्टर समीअहमद, गौतम चौधरी,, पंकज कुमारी, एमएच रहमान, अली खान, ताबिश हलीम, अभिषेक ठाकुर, कुमार राकेश, असीम जी, मंटू दा, बीसीए पैनल एंपायर दिलीप झा, रमन जी, मनोहर कुमार, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!