Home झारखण्डJHARKHAND धमाका सीसी को हरा रनिंग क्रिकेट क्लब बना गोड्डा जिला बी-डिवीज़न चैम्पियन।

धमाका सीसी को हरा रनिंग क्रिकेट क्लब बना गोड्डा जिला बी-डिवीज़न चैम्पियन।

by Khelbihar.com

गोड्डा 25 दिसंबर : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जिला बी-डिवीज़न क्रिकेट लीग का आज सफल समापन हुआ। गोड्डा जिला बी-डिवीज़न क्रिकेट लीग का आज फाइनल मुकाबला राजेन्द्र स्टेडियम महागामा में खेल गया।फाइनल भिड़त रनिंग क्रिकेट क्लब और धमाका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे रनिंग क्रिकेट क्लब ने धमाका क्रिकेट क्लब को 57 रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रनिंग सीसी की टीम 188 रन बनाकर सिमट गया जिसमे प्रभु 41 रन की पारी खेला। जबाब में उत्तरी धमाका सीसी के बल्लेबाज राकेश ने टीम के नाम के अनुसार ही बड़ा धमाका करते हुए 80 रनो की अर्धशतकीय पारी खेला लेकिन इसका साथ किसी भी बल्लेबाज ने नहीं दिया नतीजा टीम सिर्फ 131 रन बनाकर सिमट गई और ट्रॉफी जितने से सिर्फ 57 रन दूर रह गई । गेंदबाजी में रनिंग सीसी के गेंदबाज सद्दाम ने 5 विकेट विकेट चटकाया।

इस अवसर पर फैंसी मैच का भी आयोजन किया गया। यह मुकाबला विधायक इलेवन और प्रशासन इलेवन के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबला टाई हो गया।सुपर ओवर में विधायक इलेवन ने प्रशासन इलेवन को 6 रन से पराजित किया। प्रशासन इलेवन के टीम में अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र देव के नेतृत्व में अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी महागामा,ecl के एरिया मैनेजर सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

बी डिवीज़न के विजेता टीम को माननीय विधायक प्रदीप यादव एवं उपविजेता टीम अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र देव के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया।

इस लीग में पुरुष्कृत हुए खिलाडी के नाम इस प्रकार से है :

बेस्ट बल्लेबाज : मो. मुसी(रनिंग क्रिकेट क्लब ,193 रन )
बेस्ट गेंदबाज : निरंजन मंडल (स्पार्टन इलेवन महगामा 19 विकेट )
बेस्ट फिल्डर : विकाश कुमार ( रनिंग सीसी)
मैन ऑफ़ द मैच : राकेश कुमार (धमाका सीसी )
मैन ऑफ़ द सीरीज ; निरंजन मंडल ( 6 मैच 146 रन ,19 विकेट )
फेयर प्ले अवॉर्ड : स्पार्टन इलेवन महगामा
रनर ट्रॉफी : धमाका क्रिकेट क्लब
विनर ट्रॉफी ; रनिंग क्रिकेट क्लब

मंच संचालन मोहम्मद किरमान अंसारी के द्वारा किया गया। इस मौके पर अमित बोस,मौसम ठाकुर,संजीव कुमार,राजीव भंडारी,सनोज कुमार,अजय सिंह, अनंत,शिवकुमार,आदित्य,अजित,केशव,सीताकांत कुशवाहा, सुप्रकाश, उपस्तिथ थे।

Related Articles

error: Content is protected !!