Home Bihar बिहार क्रिकेट चर्चा:बीसीसीआई द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पटना पहुँचे

बिहार क्रिकेट चर्चा:बीसीसीआई द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पटना पहुँचे

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 27 दिसंबर: बिहार क्रिकेट में एक खबर चर्चा का विषय बना है की बीसीसीआई द्वारा बिहार में पर्यवेक्षक को भेज दिया गया जो पटना के मौर्य होटल्स में रुका है।इस खबर को लेकर बिहार क्रिकेट में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।।

हालांकि पर्यवेक्षक में कौन -कौन और बीसीसीआई ने किसे भेजा है इसकी जानकरी किसी के पास नही है लेकिन लोग ऐसे खबरो को बहुत हावा दे रहे है। बीते दिन सोसल मीडिया में एक बीसीसीआई के पत्र वायरल की ख़बर खेलबिहार ने छापा था जिस को लेकर बिहार क्रिकेट में चर्चा हो रही थी है बीसीसीआई के एजीएम 24 दिसंबर को बिहार क्रिकेट को लेकर पर्यवेक्षक भेजने का फैसला किया गया था।

हालांकि बिहार में चर्चा है कि अब बीसीसीआई द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक के बाद बिहार क्रिकेट संघ के दोनों गुट को मिलाकर टीम भेजा जाएगा।

अगर बीसीसीआई ने पर्यवेक्षक बिहार भेजा है तो क्यो?

इसलिए क्योंकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में वर्तमान में दो गुट कार्य कर रहे है अध्यक्ष गुट राकेश कुमार तिवारी का दूसरा सचिव गुट संजय कुमार की इस विवाद के कारण ही बीसीसीआई ने एपेक्स कॉसिंल की बैठक में यह फैसला लिया था कि बिहार में पर्यवेक्षक भेजा जाएगा।।

Related Articles

error: Content is protected !!