Home Bihar शहीद सतीश क्रिकेट चैम्पियनशिप का पुनः आगाज़, उद्धघाटन मुकाबले में मजलेशपुर एकादश विजयी।

शहीद सतीश क्रिकेट चैम्पियनशिप का पुनः आगाज़, उद्धघाटन मुकाबले में मजलेशपुर एकादश विजयी।

by Khelbihar.com

बांका 31 दिसंबर: तब के बांका सबडिवीजन का मुख्य क्रिकेट टुर्नामेंट “शहीद सतीश क्रिकेट चैम्पियनशिप” जो हरि भैया उर्फ स्व. बिनोद बिहारी सिंह व अन्य के नेतृत्व और सपोर्ट से वर्ष 1972 से शुरु हुआ था परन्तु अपरिहार्य कारण से लगातार 23 वर्ष होकर वर्ष 1991 से यह चैम्पियनशिप रूक गया था।

 

पुनः दिनांक 30/12/2020 को बांका जिला खेल संघ व जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव श्री शिवनारायण झा व अन्य की अगुवाई में शुरू हुआ। 24 वें शहीद सतीश क्रिकेट चैम्पियनशिप का उद्घाटन एक सादे समारोह में बुधवार को 11.00 बजे पूर्वाहन स्थानीय आर एम के स्कूल मैदान पर हुआ।

उद्घाटन बांका जिलाखेल संघ के अध्यक्ष श्री संजय झा व बांका डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सर्वश्री शिवनारायण झा, सुबोध झा, लालमणि मिश्रा, प्रो.विश्वजीत सिंह, सुमन शेखर झा उर्फ मुन्ना, चंदन कु. चौधरी, नीरज कुमार, सोनू सिंह, अमित कुमार व अन्य उपस्थित थे।

उद्घाटन मैच मजलेशपुर और केयर एवल फाउंडेशन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मजलेशपुर एकादश ने बल्लेबाजी चुनी और कुल 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बाए। मोनू कु. ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। जबाब में केयर एवल ने 12.01 ओवर में मात्र 61 रन बनाए और टीम ऑलआउट हो गयी। मोनू कु. ने ही सर्वाधिक 3 विकेट लिये। इस तरह से मजलेशपुर एकादश ने 111 रन से मैच जीता।

 

अम्पायर थे सरफराज व आशीष मोदी जी जबकि स्कोरिंग कर रहे थे मदन कुमार। कल का मैच महादेव एकादश बनाम बी एम सी के बीच होगा। शिवनारायण झा, संयोजक, शहीद सतीश क्रिकेट चैम्पियनशिप आयोजन समिति, बांका।

Related Articles

error: Content is protected !!