Home Bihar महिला प्रीमियर लीग के चयन ट्रायल में महिला क्रिकेटरों की भाड़ी भीड़।

महिला प्रीमियर लीग के चयन ट्रायल में महिला क्रिकेटरों की भाड़ी भीड़।

by Khelbihar.com

पटना 5 जनवरी: बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल के तत्वावधान में जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली टीमों के बनाने के लिए हुई सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए महिला क्रिकेटरों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुल 187 लड़कियां यहां ट्रायल दे रही हैं।

सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इस लीग के मुख्य संरक्षक राजीव सिंह, आयोजन समिति के चेयरमैन श्रीमती मीनू सिंह, पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, क्रिकेट प्रशासक व समाजसेवी अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व क्रिकेटर लवली राज मौजूद थे।

इस मौके पर आयोजन अध्यक्ष सम्राट विशाल स्वरुप, आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष श्वेता कुमारी उर्फ अन्नु, टूर्नामेंट कमेटी से जुड़े फीजियो डॉ कुंदन कुमार, बीसीसीआई स्कोरर अभिनव कुमार मौजूद थे। सबों का स्वागत सचिव शिखा सोनिया ने किया।
टीमों का चयन सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर आशीष सिन्हा की देखरेख में किया जा रहा है।

सेलेक्टर सदस्य के रूप में रणजी प्लेयर कुमार रजनीश, संतोष कुमार, रुपक कुमार, शाह फहद यासीन हैं। पूरी सेलेक्शन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलने में संयोजक रेहेन दास गुप्ता और तेजस्विता श्रीवास्तव उर्फ मुनमुन का मुख्य योगदान है। यह लीग स्व. राजेन्द्र प्रसाद सिंह की स्मृति में कराया जायेगा।

स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह बिहार के विधि जगत के लब्धप्रतिष्ठ नाम थे। साथ ही उनके पुत्र राजीव सिंह जो पटना उच्च न्यायालय के लॉयर्स एसोसिएशन के महासचिव हैं जो इस लीग का मुख्य संरक्षक होंगे। राजीव सिंह ने इस लीग के सफल आयोजन की जिम्मेवारी ली है।

Related Articles

error: Content is protected !!