Home Bihar बीसीए की क्रिकेट के विकास के लिए भष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की निति जारी : राकेश तिवारी(बीसीए अध्यक्ष )

बीसीए की क्रिकेट के विकास के लिए भष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की निति जारी : राकेश तिवारी(बीसीए अध्यक्ष )

by Khelbihar.com

 पटना 8जनवरी : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बीसीए क्रिकेट के विकास के लिए खेल मैदान से लेकर एजीएम के निर्णय को लागूकने के लिए पूर्णत: कटिबद्ध है।

श्री तिवारी ने कहा कि बिहार में क्रिकेट के बेहतरी ,विकास एवं मजबूती प्रदान करने के लिए संघ द्वारा चौतरफा कार्यक्रमचलाये जा रहे है।  उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर भ्र्द्जानो के खेल क्रिकेट के विकास से समझौता नही किया जा सकता है।

श्री तिवारी ने स्पष्ट किया है कि बीसीए में कानून का राज स्थापित रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होने के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की निति पर बीसीए की मुहिम जारी है . उन्होंने कहा किबिना किसी भेदभाव के कानूनी प्रावधानों का अनुसरण करते हुए बीसीए में क्रिकेट नियंत्रण की टस व्यवस्था चल रही है। 

श्री तिवारी ने आगे कहा भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए वैसे दोषी व्यक्ति पर विधि सम्बत बीसीए कार्यवाई करेगा। उक्त जानकरी बीसीए प्रवक्ता एवं अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Related Articles

error: Content is protected !!