Home Bihar सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में बिहार ने दर्ज की पहली जीत,अरुणाचल प्रदेश को 19 रनों से हराया।

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में बिहार ने दर्ज की पहली जीत,अरुणाचल प्रदेश को 19 रनों से हराया।

by Khelbihar.com

चेन्नई 11 जनवरी: बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली टी-20 ट्रॉफी में बिहार का आज पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के बीच टी.आई मुर्गापा मैदान चेन्नई में खेला गया।

टॉस बिहार टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 122 रन बनाकर सिमट गया। बिहार के लिए ओपनिंग करने आये शशिम राठौर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गया और बिहार को पहला झटका 16 रनों के स्कोर पर लगा। इसके बाद बाबुल 15 रन बनाकर,महरूर 10 रन, शकिबुल ग़नी 21 रन, रहमतुल्लाह 24 रन, सचिन कुमार सिंह 19 रन और विकाश 14 रन बनाए इसके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नही पहुंचा।।

गेंदबाजी करते हुए अरूणाचल प्रदेश के मानव पाटिल 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट, अखिलेश साहनी 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट, टेम्पोल 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट, नजीब 4 ओवर में 35 रन देखे 1 विकेट तथा राकेश कुमार 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटके।।

123 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणाचल प्रदेश की शुरुआत थोड़ी ठीक हुई पर बाद में बिहार के गेंदबाजों ने खासा परेशान किया और अरुणाचल को पहला झटका 43 रन पर समर क़ादरी ने ओबी(20 रन) के रूप में दिया। दूसरा झटका न्योम्पू( 23 रन) को सचिन ने दिया, दूसरा झटका राहुल(8) सचिन के दिया।

इसके बाद यंगफो(11 रन)को अशुतोष अमन ने चलता किया।अखिलेश शाहनी(1 रन) को फिर से सचिन ने चलता किया। इस तरह मैच बिल्कुक ही रोमांचल मोड़ पर पहुंच गया इसके बाद 19 वे ओवर में अशुतोष अमन ने दो विकेट चटका मैच अपने नाम कर लिया क्योंकि इसके बाद अरुणाचल की टीम 95 पर 8 विकेट गवा दी ।

जीत के लिए आखरी ओवर में अरूणाचल को 6 बॉल में 27 रन की जरूर थी। अंतिम ओवर लेकर आये आमोद यादव सिर्फ 9 रन देकर मैच जीता दिया।।

बिहार के लिए गेंदबाजी करते हुए अशुतोष अमन 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट ,सचिन कुमार सिंह 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट तथा समर कादरी को 1 विकेट मिला। इस तरह बिहार ने सैयद मुश्ताक़ अली में पहली जीत 19 रनों से दर्ज की।।

Related Articles

error: Content is protected !!