Home Bihar चंदन कुमार उर्फ डुग डुग मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बनी नवीन क्रिकेट क्लब।

चंदन कुमार उर्फ डुग डुग मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बनी नवीन क्रिकेट क्लब।

by Khelbihar.com

भागलपुर 11 जनवरी : भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में चंदन कुमार उर्फ डुग डुग मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भागलपुर क्रिकेट क्लब बनाम नवीन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

नवीन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भागलपुर क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। भागलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में आनंद कुमार ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। अमरजीत ने 27 रन बनाएं। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। नवीन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी मैं आयुष ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। बिहारी ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिया। विष्णु और गौरव ने क्रमश एक-एक विकेट लिया।

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवीन क्रिकेट क्लब की टीम 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जरूरी रन जुटा लिए। नवीन क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में बादल ने शानदार 51 रनों की पारी खेली। गौरव ने 29 रन बनाए। भागलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में सचिन कुमार ने 4 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। सचिन भारद्वाज ने 3 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट झटका। अंपायर की भूमिका अभय गुप्ता और मनोज गुप्ता ने निभाई स्कोरर अंकित थे। कॉमेंटेटर सादिक हसन थे।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच नवीन क्रिकेट क्लब से बादल कुमार रहे। मैन ऑफ द सीरीज भागलपुर क्रिकेट क्लब से सचिन कुमार। बेस्ट बैट्समैन नवीन क्रिकेट क्लब से गौरव कुमार, बेस्ट बॉलर भागलपुर क्रिकेट क्लब से सचिन कुमार, बेस्ट फील्डर भागलपुर क्रिकेट क्लब से गोविंदा। आज के फाइनल मैच में पुरस्कार वितरण समारोह में हेड क्वार्टर डीएसपी हरीश शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता को पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर उपस्थित डॉ जयशंकर ठाकुर, जगदीश शर्मा, गुड्डू पांडे, संदीप कुमार, करुण सिंह, अर्जुन कुमार, मेहताब मेहंदी, मुरारी, बंटी मौजूद थे। इनकी जानकारी बीडीसीए के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी।

Related Articles

error: Content is protected !!