Home झारखण्ड लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार रॉयल्स और लातेहार जांबाज की शानदार जीत।

लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार रॉयल्स और लातेहार जांबाज की शानदार जीत।

by Khelbihar.com

[ad_1]

  • लातेहार रॉयल्स ने फ़ाइटर को 32 रन से हराया
  • दूसरे मैच में लातेहार जांबाज ने सुपरकिंग को 43 रन से हराया

लातेहार 15 जनवरी : लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग के सातवें मैच में लातेहार रॉयल्स ने लातेहार फाइटर को 32 रन से पराजित किया ।

लातेहार रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए । जिसमे विकास कुमार पांडेय ने 65 गेंद में 116 रन की ताबड़तोड़ पारी खेला ।अतुल रंजन तथा शिव चौधरी ने 21 -21 रन का योगदान किया । लातेहार फाइटर की ओर से राकेश ने 3 तथा तन्मय ने 1 विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार फाइटर की टीम 162 रन पर ढेर हो गयी । जिसमे अजय साहू ने 80 रन का योगदान दिया । लातेहार रॉयल्स की ओर से अतुल रंजन ने 3 ,मिथलेश , प्रभात , नीतीश ने 2 -2 विकेट चटकाए । लातेहार रॉयल्स के विकास कुमार पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा दिया गया ।

दूसरा मैच लातेहार सुपरकिंग तथा लातेहार जांबाज के बीच खेला गया । लातेहार जांबाज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए । जिसमे जयदेव तथा निखिल ने 26 -26 रन का योगदान दिया । लातेहार सुपर किंग की ओर से तौफीक ने 2 , अभिषेक, आयुष तथा अक्षय ने एक एक विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहर सुपरकिंग ने महज 106 रन पर पूरी टीम ढेर हो गयी । जिसमें संस्कार 26 तथा श्रवण महली ने 20 रन का योगदान दिया । लातेहार फाइटर की ओर से अर्पित 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने । जिन्हें व्यवसायी पवन कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह , शैलेश कुमार , मुकेश सोनी समेत कई लोग उपस्थित थे ।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!