Home Bihar भोजपुर सीनियर लीग में स्टूडेंट इलेवन सीसी ब्लू ने बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू को पराजित किया

भोजपुर सीनियर लीग में स्टूडेंट इलेवन सीसी ब्लू ने बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू को पराजित किया

by Khelbihar.com

भोजपुर 17 जनवरी :भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित भोजपुर जिला सिनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच आज सुबह स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच सुबह 9 बजें से महाराजा कालेज के खेल मैदान पर खेला गया |

आज सुबह स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू के कप्तान वरुण राज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया| कप्तान के इस फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए बिहिया क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 121 रन पर ही सिमट गई |बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमर कुमार ने 24 रन,राज कुमार ने 22 रन, हिमांशु और मो कैफ ने 18-18 रनों का योगदान दिया |स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट, वरुण राज ने दो विकेट, विक्रम, विकास और अनिश को एक एक विकेट प्राप्त हुआ |

जबाब में उतरी स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू के कप्तान वरुण राज के नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने तीन विकेट खोकर कर लक्ष्य हासिल कर लिया| स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान वरुण राज ने नाबाद 64 रन, संतोष ने 24 रन, किया |बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजकुमार ने दो विकेट विशाल ने एक विकेट प्राप्त किया| इस प्रकार स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू ने बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू को सात विकेट से पराजित किया| इस मैच के अंपायर अमित राठौर और विशेष थे| वहीं स्कोरर की भूमिका में अमृत राज थे|

कल सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच सुबह 9 बजें से महाराजा कालेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा |इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय उर्फ़ ज्ञानू ने दी|

Related Articles

error: Content is protected !!