Home Bihar 52 पत्ती स्कूल लीग का रंगरंज आगाज़ उद्धघाटन मुकाबले में शोभित बांबर्स और शिवालिक फाइटर्स विजयी

52 पत्ती स्कूल लीग का रंगरंज आगाज़ उद्धघाटन मुकाबले में शोभित बांबर्स और शिवालिक फाइटर्स विजयी

by Khelbihar.com

पटना 17 जनवरी।: टर्निंग प्वायंट की मेजबानी में बहुप्रतिक्षित 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग का आगाज आज से शुरू हो गया। अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के ग्राउंड पर शुरू हुई इस लीग मेंआज खेले गए मुकाबले में शोभित बांबर्स और शिवालिक फाइटर्स ने जीत दर्ज कर अपना-अपना विजय अभियान शुरू किया। आज पहले बैटिंग करने वाली टीमें दोनों मैच में हार गई। शोभित बांबर्स ने धनलक्ष्मी लायंस को 4 विकेट जबकि शिवालिक फाइटर ने नागार्जुना टाइटंस को सात विकेट से पराजित किया।

इस लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू, सह संयोजक राजेश यादव, ग्रामीण सह संयोजक राहुल राज,काशा पिकोला के एमडी राजेश शर्मा, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के प्रेम रंजन, जीएनओआईटी के सुधीर कुमार सिंह, आरआईटी रुड़की के मो जावेद अशरफ, समाजसेवी मनीष सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर किया। सबों का स्वागत टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर किया। समारोह की अध्यक्षता लीग के संयोजक सुमित शर्मा ने की जबकि धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने किया।


पहले मैच में शोभित बाबंर्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। धनलक्ष्मी लायंस ने पहले खेलते हुए नितिन के 67 रनों की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाये। जवाब में शोभित बांबर्स ने फजल के 72 रनों की मदद से 17 ओवर में छह विकेट पर 143 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के फजल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में शिवालिक फाइटर ने टॉस जीता और नागार्जुना टाइटंस को बैटिंग का न्योता दिया। नागार्जुना टाइटंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाये। जवाब में शिवालिक फाइटर ने रोहित के 49 रनों की मदद से 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बना कर मैच जीत लिया। रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
धनलक्ष्मी लायंस : 20 ओवर में पांच विकेट पर 140रन,नितिन 67 रन, स्वराज 24 रन, अभ्यूदय 15 रन, अतिरिक्त 16 रन, फजल 1/23, रजनीश 1/30, रन आउट-3
शोभित बांबर्स : 17 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन, फजल 72 रन, अभय 19 रन, मनजीत 18 रन, अतिरिक्त 20 रन, राजा 2/24, राजवीर 1/28, स्वराज 1/31, नितिन 1/36,रन आउट-1
मैन ऑफ द मैच : फजल

दूसरा मैच
नागार्जुना टाइटंस : 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन, देवेश गोयल 38 रन, मोहित 28 रन, करण 13 रन, अतिरिक्त 17 रन,कार्तिक राज 2/22, सुमित 2/24, रोहित पांडेय 1/25, रन आउट-2
शिवालिक फाइटर : 15.4 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन,रोहित कुमार 49 रन,विशाल नाबाद 41 रन, रोहित पांडेय 19 रन, अतिरिक्त 13 रन, आदित्य 1/23, अपूर्व 1/24, अंतरिक्ष 1/32
मैन ऑफ द मैच : रोहित कुमार (शिवालिक फाइटर)

Related Articles

error: Content is protected !!