Home Bihar सुशील पालड़ीवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बनी वाई.सी.सी. खगड़िया।

सुशील पालड़ीवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बनी वाई.सी.सी. खगड़िया।

by Khelbihar.com

संसारपुर 17 जनवरी : सुशील पालड़ीवाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 में संसारपुर के खेल मैदान में फाइनल मैच वाई.सी.सी. खगड़िया और ग्रीन खगड़िया टीम के बीच 30 ओवर का मैच खेला गया।ग्रीन खगड़िया टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 126 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में खेलते हुए वाई.सी.सी. खगड़िया टीम ने 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना कर लक्ष्य को पुरा कर लिया ।इस प्रकार वाई.सी.सी. खगड़िया टीम ने इस प्रकार 7 विवेक से मैच जीत लिया ।ग्रीन खगड़िया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विश्वप्रिय ने 29 रन एवं अर्यन ने 19 रन और कुणाल ने 16 रनों योगदान दिया वाई.सी.सी. खगड़िया की टीम ओर गेंदबाजी करते हुए देवराज ने 3 विवेक एवं सर्वेश तिवारी ने 2 विवेक एवं नागेन्द्र और साजन ने 1-1 विकेट लिया।

वाई.सी.सी. खगड़िया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सर्वेश तिवारी ने 41रन एवं राजा विशाल ने 30 रन और अभिनाष ने 18 रनों योगदान दिया ।ग्रीन खगड़िया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित एवं कर्मवीर और अमन ने 1-1 विकेट लिया।

आज के मैच में अम्पायर की भूमिका में दीपक कुमार और मनोहर कुमार थे जबकि स्कोरर में  राजनिश कुमार थे।
खगड़िया जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं सुशील पालड़ीवाल के परिवार द्वारा सभी खिलाडियों पुरस्कृत किया गया।

इस फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच वाई.सी.सी. खगड़िया सर्वेश तिवारी को मैन ऑफ द सीरीज ग्रीन खगड़िया टीम के विश्वप्रिय वेस्ट बैटमैन वाई.सी.सी. खगड़िया टीम के राजा विशाल। खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद, सह-सचिव युगल किशोर, विवेक जी, राजीवकांत वर्मा, अजितकांत वर्मा,दिनेश ,रविशचन्द्र, जीवन, वीरेन्द्र उर्फ वीरु, अनिल यादव , बिनोद यादव, प्रेम कुमार पवन, राजेश, राजू, सुमित सुरी और बहुत संख्या में दर्शकों मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!