Home Bihar शोभित बांबर्स और नागार्जुन टाइटन 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में

शोभित बांबर्स और नागार्जुन टाइटन 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में

by Khelbihar.com

पटना 19जनवरी:  टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग में अपना दोनों मैचजीत कर पूल ए से शीर्ष पर रहते हुए शोभित बांबर्स और मोहित की आक्रामण बैटिंग के दमपर नागार्जुन टाइटन भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पूल सी से अच्छे रन रेट के सहारेनागार्जुन सेमीफाइनल में पहुंची।

अंशुल क्रिकेटएकेडमी, नेउरा के परिसर में चल रहे इस लीग में आज खेले गए पहले मुकाबले में शोभित बांबर्सने आरआर चेंजर्स को 49 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए शोभित बांबर्स ने 20 ओवरमें चार विकेट पर 147 रन बनाये। मनजीत ने 4 चौका व 4 छक्का के सहारे सर्वाधिक 49 रनबनाये। जवाब मेंबैटिंग करने उतरे आरआर चेंजर्स के सभी बल्लेबाज 12.2 ओवर में 98 रन पर आउट हो पवेलियनलौट गए। फजल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट लिये। इसके लिए मैनऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम शोभित बांबर्स के गेंदबाज फजल को मैन ऑफ द मैच कापुरस्कार अंपायर विकास कुमार और अविनाश कुमार ने दिया।

दूसरे मैचमें नागार्जुन टाइटन ने जेपी थंडरबोल्ट को नौ विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुएजेपी थंडरबोल्ट के बल्लेबाजों ने सात विकेट पर 20 ओवर में 117 रन बनाये। इसमें अतिरिक्त49 रन का सबसे बड़ा योगदान रहा। जवाब मेंनागार्जुन के ओपनर मोहित ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को मात्र 12 ओवर में एकविकेट पर 119 रन बना कर नौ विकेट से विजयी बना दिया। मोहित ने 7 चौका व 1 छक्का केसहारे नाबाद 46 रन बनाये। इनके साथी ओपनर अमर्त्य 16रन बना कर आउट हुए। आदित्य प्रकाश28 रन बना कर नाबाद रहे। विजेता टीम नागार्जुन टाइटन के मोहित कुमार को मैन ऑफ द मैचका पुरस्कार साधना श्रीवास्तव ने दिया।

संक्षिप्त स्कोर

शोभित बांबर्स: 20 ओवर में चार विकेट पर 147 रन, मनजीत 49 रन,गुलशन 29 रन, फजल 24 रन, अभय 19 रन,अतिरिक्त 20 रन,मोहित झा 2/33, राहुल 1/22, श्रवण 1/34
आरआर चेंजर्स : 12.2 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट साहिल रंजन 19रन, अनुराग 16 रन, भाग्यरंजन 13 रन, अतिरिक्त 30 रन, फजल 4/17, रजनीश 2/15, रितेश 1/8, अभय 1/26, रन आउट-2दूसरा मैचजेपी थंडरबोल्ट: 20 ओवर में सात विकेट पर 117 रन, तन्मय 23 रन, पार्थ 18 रन, अविरल 10 रन, अतिरिक्त49 रन, धनंजय 1/14, अमर्त्य 1/37, पारस शर्मा 1/34, आदित्य 1/23 रन आउट-1नागार्जुनटाइटन : 12  ओवर में 1 विकेट पर 119 रन, मोहित46 रन, आदित्य प्रकाश 28 रन, अमर्त्य 16 रन, अतिरिक्त 29 रन, हर्ष 1/25

Related Articles

error: Content is protected !!