Home उत्तर प्रदेश मुरादाबाद इंटरक्लब अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएसए रेड तथा डीएसए वाइट जीता,आर्यन का शतक

मुरादाबाद इंटरक्लब अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएसए रेड तथा डीएसए वाइट जीता,आर्यन का शतक

by Khelbihar.com

[ad_1]

मुरादाबाद 20 जनवरी : जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरदाबबाद के द्वारा आयोजित इंटर क्लब अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए दोनों मुकाबला आईएफटीएम के मैदान पर खेला गया जिसमे डीएसए रेड और डीएसए वाइट विजयी हुई.

पहले मुकाबले में डीएसए रेड की टीम के बल्लेबाज आर्यन चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 81 बॉल में 116 रनो की शानदार शतकीय पारी खेला इसके अलावे अभय ने 37 रन का योगदान किया जिससे डीएसए रेड की टीम कुल निर्धारित 40 ओवर में 181 रनो का स्कोर बनाया। गेंदबाजी में कौशल ने चार तथा सार्थक ने तीन विकेट झटके। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए डीएसए ब्लैक की टीम 144 रन बनाकर सिमट गई जिसमे सरफराज 36 रन ,मोनू चौहान 30 रन बनाया। गेंदबाजी में रेड के कार्तिक सिद्ध ,मिर्जा और जीशान ने तीन -तीन विकेट झटके।

वही आज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएसए ग्रीन की टीम 142 रन बनाया जिसमे आर्यन 30 और सृजन ने 24रन बनाया .गेंदबाजी में वाइट के पर्व और दिव्यांश ने दो -दो विकेट झटके .जबाब में बल्लेबाजी करते हुए डीएसए वाइट की टीम को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा अंतत एक विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया जिसमे रितिक ने 36रन बनाया . गेंदबाजी में सबा करिम ने चार तथा मो आस ने तिन विकेट चटकाए .आज के मुक़ाबले में अंपायर में रज्जन और जेपी सिंह स्कोरिंग में ज़ुबैर और चंदू थे।

इस अवसर पर कई सम्मानित हस्तियां उपस्थित रही।मुख्य रूप से आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के प्रति उप कुलपति प्रो. राहुल मिश्रा, निर्देशक इंजीनियरिंग प्रो.इंतजार मेहंदी,खेल निदेशक आईएफटीएम प्रो. वैभव त्रिवेदी, आईएफटीएम खेल प्रभारी कुलदीप दुबे, तथा पीटीआई जय प्रकाश के अतिरिक्त डीएसए सचिव एवं पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी विजय गुप्ता, डीएसए वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व रणजी खिलाड़ी सुबोध गुप्ता, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रदीप टंडन ,बदरुद्दीन, कपिल चौधरी,उमेश चौधरी, मो.शमीम,संजय अग्रवाल मैहजूद थे।

 

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!