Home झारखण्ड लातेहार प्रीमियर लीग का चैंपियन बना लातेहार जाॅबाज।

लातेहार प्रीमियर लीग का चैंपियन बना लातेहार जाॅबाज।

by Khelbihar.com

[ad_1]

लातेहार 20 जनवरी : लातेहार जिला खेल स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लातेहार प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। समापन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिर्की,एसडीएम शेखर कुमार,एनडीसी बंधन लाॅग ने शिरकत की एवं विजेता एव ंउप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ियों को कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि हार ही जीत की पहली कड़ी होती है। श्री कुमार ने खिलाड़ियों से कहा कि अगर खेल में आप हार भी जाते है तो सबसे पहले हार के कारणों का पता करें एव ंपुनः जीत के लिए प्रयासरत रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता के सफल संचालन करने वाले प्रतिभागियों को भी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी शिलेंद्र सिंह,जिला किकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह,सचिव अमलेश सिंह विष्णुदेव गुपता , शिव प्रसाद गुप्ता , सुरेंद्र प्रसाद , संजय गुप्ता , शफीक खान , समेत मौजूद थे।

लातेहार जाॅबाज बना विजेता

जिला खेल स्टेडियम में आयोजित एलपीएल प्रतियोगिता के फाइनल मैच लातेहार जांबाज एवं लातेहार राॅयल्स के बीच खेला गया। जिसमें लातेहार जाबांज ने चार विकेट से लातेहार राॅयल्स को हराया। लातेहार राॅयल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 116 रन बनाएं,

जबावी पारी खेलने उतरी लातेहार जाबांज के खिलाड़ियों ने छह विकेट खोकर 19 ओवर में मिले 116 के लक्ष्य को पूरा कर लिया। विजेता टीम को नगर पंचायत अध्यक्षत सीतामणि तिर्की,एसडीएम शेखर कुमार एवं एनडीसी बंधन लाॅग ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान बेस्ट बल्लेबाज विकास कुमार पाण्डेय एवं बेस्ट बाॅलर प्रथम शौण्डिक रहे। जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!