Home Bihar 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग में एपेक्स सुपर किंग और आरआईटी चैंपियंस विजयी

52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग में एपेक्स सुपर किंग और आरआईटी चैंपियंस विजयी

by Khelbihar.com

पटना 20 जनवरी। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मुकाबले में एपेक्स सुपर किंग ने बिग पैंथर्स श्री वेकेंटश्वरा को एक विकेट से और आरआईटी चैंपियंस ने जीएनआईओटी ब्लास्टर को 5 रन से हराया।

अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के ग्राउंड पर आज के पहले मुकाबले में रोमांचक खेल देखने को मिला। पूल बी के पहले लीग मैच में विजयदायी छक्का मैच की अंतिम गेंद पर एपेक्स सुपर किंग के बल्लेबाज दिव्यांश ने लगाया। इस मैच में बिग पैंथर्स श्री वेकेंटश्वरा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 185 रन बनाये।

जवाब में एपेक्स सुपर किंग ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 186 रन बना कर मैच को एक विकेट से जीत लिया। विजयदायी छक्का लगाने वाले दिव्यांश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह ने प्रदान किया।
पूल डी के पहले लीग मैच में आज पहले बैटिंग करते हुए आरआईटी चैंपियंस ने 20 ओवर में छह विकेट पर 139 रन बनाये। जवाब में बैटिंग करने उतरे जीएनआईओटी ब्लास्टर के बल्लेबाज 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन ही बना सके। फलस्वरुप आरआईटी की टीम ने यह मैच 5 रन से जीत लिया। विजेता टीम के गेंदबाज हर्ष रंजन को 24 रन पर चार विकेट लेने के लिह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्य प्रकाश गुप्ता ने दिया।

संक्षिप्त स्कोर
बिग पैंथर्स श्री वेकेंटश्वरा 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन, शुभम दूबे 43 रन, हिमांशु 38 रन, सोनू 36 रन, मौसम 18 रन, कैफ 18 रन, अतिरिक्त 16 रन, पीयूष 3/35, ईशांत 2/42, आयुष 1/29, दिव्यांश 1/25
एपेक्स सुपर किंग : 20 ओवर में नौ विकेट पर 186 रन, अरब राय 44 रन, दिव्यांश नाबाद 34 रन, रविशंकर 10 रन, शिवम 30 रन, अतिरिक्त 46 रन, सोनू 3/30, मनीष 2/31, अनिकेत 1/27, गौरव 1/27, शुभम दूबे 1/37, रन आउट-1
दूसरा मैच
आरआईटी चैंपियंस : 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन, मोहित 30 रन, शानू साह 28 रन, रौनक 13 रन, अतिरिक्त 52 रन, हर्ष 2/28, संकेत 1/21, कुमार शान 1/21, नीतीश 1/24, मयंक 1/39
जीएनआईओ टी ब्लास्टर : 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन,गुड्डू 58 रन, कुमार शान 11, अतिरिक्त 43 रन, हर्ष रंजन 4/24, आयुष 2/22, एकांत 1/26.

Related Articles

error: Content is protected !!