Home Bihar अभय मेमोरियल जिला कारपोरेट लीग में बैंक ऑफ बड़ौदा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की जीत।

अभय मेमोरियल जिला कारपोरेट लीग में बैंक ऑफ बड़ौदा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की जीत।

by Khelbihar.com

मुजफ्फरपुर 24 जनवरी: मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अभय मेमोरियल जिला कॉरपोरेट लीग में आज बैंक ऑफ बड़ौदा ने माउंट लिट्रा स्कूल 114 रनों से हराया। टॉस जीतकर बैंक ऑफ बड़ौदा में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से चंदन ने 60 सुमित ने 24 गोपी ने 19 विकास 15 रन बनाए।गेंदबाजी में जी माउंट लिट्रा स्कूल की तरफ से अप्पू कुमार गौरव और विकास में टीम 3 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में ज़ी माउंट लिट्रा स्कूल की पूरी टीम 13 ओवर में 60 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जी माउंट लिट्रा स्कूल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विनोद ने 19 रन और सेताभ ने 10 रनों का योग अपनी टीम के लिए दीया।
गेंदबाजी में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से विवेक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके वहीं तरुण ने दो प्रकाश निशांत और ऋतुराज ने एक एक विकेट लेने में सफलता पाई।इस मैच के मैन ऑफ द मैच बैंक ऑफ बड़ौदा के विवेक को दिया गया।

वही कारपोरेट लीग के दूसरे मैच में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने केनरा बैंक को 72 रनों से हराया।टॉस जीतकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसमें रोशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के एवं सात चौके की मदद से 77 रन बनाए वहीं निशांत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए आठ चौके की मदद से 61 रनों की पारी खेली इनके अलावा अविनाश ने 19 बॉल में 23 रन बनाकर अपनी टीम को विशाल स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।गेंदबाजी में केनरा बैंक की तरफ से नवींदू ने 2 विकेट प्राप्त किए।

बल्लेबाजी करते हुए केनरा बैंक की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी जिसमें केनरा बैंक की तरफ से सत्यम ने 17 विपुल ने 15 एवं विनोद ने 15 रन अपनी टीम के लिए बनाएं ।गेंदबाजी में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से रोशन ने चार राजीव ने दो अर्जुन और निशांत ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के रोशन को उनकी शानदार 77 रन एवं चार विकेट के लिए दिया गया।आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं सनी वर्मा थे वही जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर नितिन कुमार एवं अकबर हुसैन थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!