Home Bihar शोभित बाम्बर्स बना 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग चैंपियन

शोभित बाम्बर्स बना 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग चैंपियन

by Khelbihar.com

पटना 24 जनवरी: टर्निंग प्वाइंट द्वारा आयोजित 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग का खिताब आज फजल रहमान के हरफनमौला प्रदर्शन से शोभित बाम्बर्स ने आर.आई.टी.चैंपियंस को 23 रन से पराजित कर जीत लिया है।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के परिसर में आयोजित इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला शोभित बाम्बर्स के कप्तान फजल रहमान सही साबित हुआ। रनों से भरपूर पिच का फायदा उठाते हुए शोभित बाम्बर्स ने 20 ओवर में 8.5 ओवर प्रति ओवर के रन रेट से 169 रन बनाए। इसमें कप्तानी पारी खेलते हुए फजल रहमान ने शानदार नाबाद 53 रन बनाए। फजल ने 5 चौका व तीन छक्का लगाया।विपक्षी टीम के गेदबाज हर्ष रंजन ने 44 रन देकर 3 विकेट चटखाए।श्रीमान अतिरिक्त 32 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जवाब में बैटिंग करने उतरे आर.आईं. टी.चैंपियंस के बल्लेबाज धीमी गति से खेले। फलस्वरूप पूरा टीम 20 ओवर खेलने के बावजूद नौ विकेट पर 146 रन हीं बना पाए। विकास कृष्णा ने सर्वाधिक 57 रन 6 चौका व तीन छक्का के सहारे बनाए। विपक्षी टीम के गेंदबाज रजनीश ने 40 रन देकर 4 और फजल रहमान ने 14 रन देकर देकर 2 विकेट लिए। फलस्वरूप शोभित बाम्बर्स ने यह फाइनल मैच 23 रन से जीतकर खिताब जीत लिया। विजेता टीम के फजल रहमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 52 पत्ती के एम.डी.सुनील और मार्केटिंग हेड अजय कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। टर्निंग प्वाइंट के एम.डी. विजय शर्मा ने कहा कि इस लीग के विजेता व उपविजेता टीम के सदस्यों को पूर्व घोषित सभी प्रकार के पुरस्कार अगले कुछ दिनों में विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा। इसकी तिथि शीध्र घोषित की जाएगी।

संक्षिप्त स्कोर
शोभित बाम्बर्स :- 20 ओवर 6 विकेट पर 169 रन- फजल रहमान – 53 रन नाबाद, अभय -25 रन, सुमित -26 रन, मनजीत -14 रन,अतिरिक्त – 32 रन, हर्ष रंजन -3/44, आदित्य -1/28, आयूष – 1/28, दीप प्रकाश -1/38,
आर.आई.टी.चैंपियंस -20 ओवर में 9 विकेट 146 रन- विकास कृष्णा -57 रन, दीप प्रकाश -17 रन, दीपक -16 रन, अतिरिक्त-33 रन, रजनीश -4/44, फजल रहमान -2/14, सुमित -2/13, रितेश -1/33,

Related Articles

error: Content is protected !!