Home Bihar विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी में स्पेशल मास्टर क्रिकेट कैंप सम्पन्न

विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी में स्पेशल मास्टर क्रिकेट कैंप सम्पन्न

by Khelbihar.com

पटना 24 जनवरी : राजधानी स्थित वीर कुवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी(विकेएस) में बीते 20 जनवरी से शुरू हुई स्पेशल क्रिकेट मास्टर कैंप आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ .क्रिकेट स्पेशल कैंप में क्रिकेट खिलाडियों को उसके स्किल डेवलपमेंट पर काम कराया गया .इस कैंप में झारखण्ड के अंडर-19क्रिकेट कोच मनीष सिंह वर्धन ने खिलाडियों को कई टिप्स दिए .

विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी में 20जनवरी से आज 24जनवरी तक स्पेशल क्रिकेट कैंप चला .खिलाडियों को झारखण्ड के पूर्व रणजी खिलाडी ,एवं वर्त्तमान में झारखण्ड के अंडर-19 कोच मनीष सिंह वर्धन स्किल बढ़ाने तथा क्रिकेट की बेसिक से लेकर उच्च स्तरीय क्रिकेट की जानकारी दी .वही इस कैंप में आद्रा रेलवे के कोच अशोक यादव ने भी खिलाडियों को विशेष टिप्स दिए .

इसी कैंप में खिलाडियों को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के फिजियो रवि गोस्वामी ने खिलाड़ियों को फिटनेस टिप्स दिए .तथा खिलाडियों के लिए सही एक्सरसाइज क्या होता है और कैसे किया जाता तथा कैसे एक खिलाडी को फिट रहना है इसकी पूरी जानकरी दी .इस तरह आज इस मास्टर कैंप का समापन हुआ.

Related Articles

error: Content is protected !!